दो शिक्षकों से 1.30 लाख रुपए की टप्पेबाजी

 जालौन, संवाद सहयोगी : दो शिक्षक टप्पेबाजी का शिकार हो गए। चौकी के सामने से प्राइमरी पाठशाला के शिक्षक का 30 हजार भरा बैग टप्पेबाज मोटरसाइकिल से ले गये तो दूसरे शिक्षक के साथ 1 लाख रुपए की टप्पेबाजी हो गयी। दोनों शिक्षकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।

शुक्रवार को डा. अंबेडकर इंटर कालेज के अध्यापक राजेश कुमार ने बैंक से 1 लाख 50 हजार रुपए निकाले और 1 लाख रुपए बैग में रखकर नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने खरीददारी करने लगे तभी टप्पेबाज उनका बैग लेकर चंपत हो गये।
वहीं छिरिया सलेमपुर के प्राइमरी पाठशाला के अध्यापक शैलेंद्र कुमार ने बैंक से 30 हजार रुपए निकाले और गाड़ी की डिग्गी में रखकर सब्जी मंडी में खरीददारी करने लगे। इसी दौरान मोटरसाइकिल की डिग्गी से टप्पेबाजों ने 30 हजार रुपए पार कर दिये। टप्पेबाजी के शिकार दोनों शिक्षकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines