‘मास्टर’ बनने के लिए लगाई फर्जी मार्कशीट

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राजकीय स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह में कई अभ्यर्थियों ने फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र लगा दिए तो कई ने अमान्य शिक्षा बोर्ड का सहारा लिया। इसका खुलासा विभागीय जांच में हुआ है।
विभागीय स्तर पर दस्तावेज इकट्ठा कर दोषी अभ्यर्थियों पर विधिक कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

प्रदेश भर के राजकीय स्कूल में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। लखनऊ मंडल के 741 पदों के लिए करीब 3731 आवेदन आए थे। भर्ती मेरिट के आधार पर हो रही है। मेरिट में जगह पाने के लिए अभ्यर्थियों के स्तर पर जमकर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक दीप चन्द ने बताया कि दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा रहा है। कुछ फर्जी दस्तावेज सामने आए हैं। शिक्षा बोर्ड भी फर्जी होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, जांच की जा रही है। जांच के आधार पर दोषी अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

सोमवार से बंटेंगे नियुक्ति पत्र : 741 पदों के सापेक्ष अबतक करीब 134 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। कुछ और के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है। इनके नियुक्ति पत्र सोमवार से जारी किए जाने की उम्मीद है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines