शिक्षामित्रों की तर्ज पर रोजगार सेवकों ने मांगा विनियमितीकरण

लखनऊ : विनियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर लक्ष्मण मेला स्थल पर जुटे प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शाम को कृषि उत्पादन आयुक्त से एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। वार्ता में मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अखिलेश सिंह ने बताया कि शिक्षा मित्रों की तरह ग्राम रोजगार सेवकों को भी नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के सरकार निर्देश दे चुकी है। बावजूद इसके कोई काम नहीं हो रहा है। महामंत्री राजवीर सिंह ने जल्द ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन का ऐलान किया। इस मौके पर अरुण यादव, उत्तम सिंह व आदित्य सिंह चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।
null
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines