डीआइओएस के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा : डीआइओएस के खिलाफ यौन उत्पीड़न की मजिस्ट्रेटी चल रही है जाँच

जासं, इलाहाबाद : लंबे समय तक बीएसए रहने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक बने राजकुमार के खिलाफ लामबंदी तेज हो रही है। ऑल इंडिया वूमेंस फाउंडेशन ने बुधवार को मंडलायुक्त कार्यालय पर आवाज बुलंद
की। अध्यक्ष विनीता यादव ने कहा कि राजकुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न की मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है,
उन्हें डीआइओएस बनाने से जांच प्रभावित होगी। ऐसे में जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें पदमुक्त किया जाए।1उपाध्यक्ष शोभा कुमार ने कहा कि राजकुमार को डीआइओएस बनाकर सपा सरकार ने साबित कर दिया कि उसे महिलाओं के सम्मान से कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान रंजना देवी, कुमकुम, कमला सिंह, रमादेवी, सुजाता, रुखसाना, शबीना बेगम, रुक्मिनी, कुमुद, सुप्रिया, अफसाना, राजमति, अनुप्रिया शामिल रहीं। फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री, राज्य महिला आयोग को फैक्स भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/null
सड़क पर उतरने की धमकी : परी अखाड़ा पीठाधीश्वर त्रिकाल भवंता ने डीआइओएस राजकुमार को पदमुक्त न करने पर सड़क पर उतरने की धमकी दी है। कहा कि जिसके खिलाफ यौन उत्पीड़न की जांच चल रही है। उसे सरकार पुरस्कृत कर रही है। आचार्य सुरेश, अनीता, मालती, मोहित, मो. हारून मौजूद रहे। समाजसेवी दुर्गा प्रसाद ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को फैक्स से बीएसए के रूप में तैनात राजकुमार के कार्यो का ब्योरा भेजा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines