अंतर जनपदीय स्थानांतरण से कई स्कूल होंगे एक शिक्षक के सहारे

बलरामपुर : अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए जिले से आवेदन करने वाले 658 शिक्षक टकटकी लगाए स्थानांतरण सूची आने का इंतजार कर रहे हैं। इन शिक्षकों का स्थानांतरण होते ही जिले में बड़ी संख्या स्कूल शिक्षकविहीन अथवा एकल शिक्षक के सहारे हो जाएंगे।

विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा लगातार की जा रही मांगों पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जून महीने में अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए परिषदीय स्कूलों में 31 मार्च 2016 तक तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन कराया था। इसमें जिले से 730 शिक्षकों ने आवेदन किया था। विभाग द्वारा स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई। इसके बाद विभाग द्वारा स्थानांतरण के लिए सभी मानक पूरा करने वाले 658 शिक्षकों की सूची शासन को भेज दी गई। अब इन शिक्षकों को शासन स्तर से स्थानांतरण के लिए सूची जारी होने का इंतजार है। विभागीय अधिकारियों की माने तो उच्च अधिकारियों द्वारा इसी सप्ताह के अंत तक अंतर जनपदीय स्थानांतरण की सूची जारी कर दी जाएगी। उनकी माने तो इस प्रक्रिया में पहले जारी किए जा चुके निर्देश के आधार पर 60 से 70 प्रतिशत शिक्षकों का स्थानांतरण किए जाने की योजना है। ऐसे में जिले से लगभग पांच सौ शिक्षकों का स्थानांतरण होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इस प्रक्रिया में गैर जनपद में तैनात शिक्षकों के भी जिले में आने की उम्मीद है, लेकिन जिम्मेदार बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षो की ओर नजर डालें तो प्रत्येक वर्ष हुए स्थानांतरण में जिले में आने वाले शिक्षकों की संख्या जाने वालों की संख्या में आधे से भी कम रहती है। इसी को देखते हुए अधिकारी इस प्रक्रिया से जिले के कई स्कूल शिक्षक विहीन अथवा एकल होने की संभावना जता रहे हैं।
-----------
अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की सूची उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। शासन द्वारा मिलने वाले निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- अरूण कुमार

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines