तीन साल की सेवा वाले शिक्षकों की होगी पदोन्नति, 10 अक्टूबर तक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश

जौनपुर: प्राथमिक विद्यालय में तीन साल तक सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों का पदोन्नति किया जाएगा। बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने 10 अक्टूबर तक रिक्त पदों पर प्रक्रिया पूर्ण कर सूचना देने का निर्देश दिया है। आदेश से लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों में खुशी है।


जनपद में अरसे से पदोन्नति प्रक्रिया विभागीय अधिकारियों के खामी की भेंट चढ़ गई थी। पद रिक्त होने के बाद भी अभी तक जून 2007 तक कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षक ही लाभ पा सके हैं। जबकि दूसरे जनपदों में वर्ष 2012 तक कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षक लाभ पा गए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पदोन्नति की प्रक्रिया स्थगित कर दिया गया। आक्रोशित शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित ¨सह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी किया। जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर पुन: प्रमोशन का कार्य शुरू हुआ। महिलाओं का विकल्प ले लिया गया जबकि पुरुष वर्ग को विकल्प हेतु 22 सितंबर को बुलाया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines