700 शिक्षक बदलना चाहते हैं स्कूल , जिलाधिकारी लगाएंगे अंतिम मोहर

मैनपुरी: शासन द्वारा शुरू की गई समायोजन और स्थानान्तरण नीति के तहत मांगे गए आवेदन प्रारुप के अंतिम दिन 700 शिक्षकों ने विद्यालय बदलने के लिए आवेदन खंड शिक्षा अधिकारियों के पास जाम किए हैं। जिलाधिकारी इन तबादलों पर अपनी अंतिम मोहर लगाएंगे।

पिछले तीन सालों से जिले में स्थानान्तरण और समायोजन प्रक्रिया पर रोक लगी थी पंद्रह दिन पहले शासन ने जिले में ही विद्यालय बदलने की व्यवस्था लागू की है। यदि कोई शिक्षक आपस में विद्यालय बदलना चाहते हैं तो आसानी से उनका विद्यालय बदल दिया जाएगा। उसके बाद छात्र संख्या एवं शिक्षकों की संख्या के आधार पर स्थानान्तरण होंगे। जिले के 700 शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने आवेदन दे दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामकरन यादव का कहना है कि आवेदन करने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। इन स्थानान्तरणों पर जिलाधिकारी अंतिम फैसला करेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines