Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सूबे में जल्द 6000 शिक्षकों की भर्ती

कानपुर, जागरण संवाददाता : उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही सूबे में 6000 शिक्षकों की भर्ती करेगा ताकि डिग्री कालेजों में शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर हो सके।
ये बातें उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शारदा प्रताप शुक्ल ने कहीं। वह मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित दयानंद शिक्षण संस्थान के सचिव डॉ. नागेंद्र स्वरूप के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दिसंबर से पहले ही डिग्री कालेजों में पढ़ाने वाले मानदेय शिक्षकों के विनियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सेल्फ फाइनेंस कालेजों की तेजी से बढ़ती संख्या व उन पर पाबंदी न लग पाने पर उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग कड़ी कार्रवाई जरूर करेगा।
----------
पंचर साइकिल को कारीगर बना देता
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पंचर साइकिल चलाने के तंज पर उन्होंने कहा कि पंचर साइकिल को तो कारीगर बना देता है। राहुल कांग्रेस की चिंता करें। यूपी में जिन्हें सीएम के लिए प्रोजेक्ट किया है, उनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है। सपा में अंतर्कलह के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह परिवार का झगड़ा है और सुलझ जाएगा वहीं उड़ी की आतंकी घटना पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए।
--------
अंकों की जगह ग्रेडिंग का फैसला

कानपुर विश्वविद्यालय में विज्ञान वर्ग के छात्रों को प्रैक्टिकल में ग्रेडिंग दिये जाने के मामले में पर उन्होंने मौके पर मौजूद कुलपति जेवी वैशंपायन से पूछा। कुलपति ने बताया कि चार वर्षो में सीटों की संख्या दो से ढाई गुना बढ़ी है। इसे देखते हुए अंकों की जगह ग्रेडिंग का फैसला करना पड़ा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates