अनुपस्थित मिले शिक्षक व अनुदेशक, बीईओ खफा

डेरापुर, संवाद सहयोगी : मंगलवार को बीईओ ने मरहना में शिक्षक व नोनारी में अनुदेशक के अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जताई। वहीं मरहना विद्यालय में शौचालय गंदा व घटिया गुणवत्ता की यूनीफार्म वितरण पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

मंगलवार को बीईओ उदय नारायण कटियार ने मरहना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां तैनात सहायक शिक्षक देवेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले।
विद्यालय परिसर में साफ सफाई नहीं मिली और शौचालय अत्यंत गंदा मिला। उन्होंने नाराजगी जता शौचालय व परिसर की सफाई के निर्देश दिए। बच्चों को वितरित करने के लिए उपलब्ध यूनीफार्म की गुणवत्ता खराब होने पर नाराजगी जताई। यहां पंजीकृत चालीस के सापेक्ष 23 बच्चे उपस्थित मिले। नोनारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अनुदेशक सीताराम के 3 सितंबर से अनुपस्थित होने का खुलासा हुआ। बीईओ ने अनुपस्थित दिवस का मानदेय काटने का निर्देश प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र नाथ को दिया। बीईओ ने बताया कि मरहना के अनुपस्थित शिक्षक का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मानक के अनुसार यूनीफार्म वितरण के निर्देश प्रधानाध्यापक श्रीनारायण को दिए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines