सात अनुपस्थित शिक्षक निलंबित , दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि बाधित

देवरिया।  परिषदीय विद्यालयों की जांच में सात शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी शिक्षकों  निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा चार शिक्षक डेढ़ घंटे की देरी से स्कूल  पहुंचें। उन सभी का का दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि बाधित कर दिया गया।

बीएसए  राजीव यादव परसिया चंदौर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचें। यहां  पर सहायक अध्यापक मोनिका यादव अनुपस्थित मिलीं। इसके साथ ही तीन शिक्षकों  के साथ महज 19 विद्यार्थी मौजूद मिलें, जबकि प्राथमिक विद्यालय में  प्रधानाध्यापक सत्येंद्र तिवारी और सहायक अध्यापक राजेेश कुमार अनुपस्थित  रहे।
प्राथमिक विद्यालय चकरा गोसाई में सहायक अध्यापक कमल मिश्र और पूर्व  माध्यमिक विद्यालय में मानिक चंद्र भारती निलंबित, प्राथमिक विद्यालय  ड्योढ़ी में सहायक अध्यापक राजपाल यादव और संध्या पांडेय अनुपस्थित मिलने  पर निलंबित कर दिया गया।

प्राथमिक विद्यालय भोसिमपुर में सहायक अध्यापक  अरविंद सिंह 9.30 बजे, प्राथमिक विद्यालय नरसिंह डाढ़ के हरींद्र प्रसाद  राय 9.34 बजे, उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंह डाढ़ के अजय प्रसाद के अलावा प्राथमिक विद्यालय जोगउर के प्रधानाध्यापक पदमाकर त्रिपाठी अनुपस्थित मिले इन सभी शिक्षकों का  दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि बाधित किया गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines