मैनपुरी: 29 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी करने वाले आठ शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद अब उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी हो गई है। गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के इन शिक्षकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराएंगे।
सितंबर 2015 में जिले में 167 गणित और 166 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी। इनमें से आठ शिक्षक तीन महीने पहले फर्जी प्रमाणपत्र की वजह से विभाग ने जांच में पकड़ लिए थे। लेकिन विभाग इनकी बर्खास्तगी नहीं कर पा रहा था। सोमवार को विभाग ने इनकी बर्खास्तगी कर दी थी। इनके विरुद्ध अब तक लिए गए वेतन की रिकवरी करने और फर्जीवाड़ा करने के आरोप में संबंधित खंड शिक्षाधिकारी एफआइआर दर्ज कराएंगे।
आरोपियों में जूनियर विद्यालय बसैत के सहायक अध्यापक राजकुमार, सहायक अध्यापक बिछवां अंजली राय, सहायक अध्यापक पहाड़पुर किशनी प्रवेश कुमार, सहायक अध्यापक तालिबपुर घिरोर पूनम यादव, सहायक अध्यापक शास्त्रीनगर सुल्तानगंज राजकुमारी, सहायक अध्यापक ईसई रमेश यादव, सहायक अध्यापक लौंगपुर बरनाहल अभिषेक कुमार तथा कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले देवेश कुमार शामिल हैं।
लिपिकों की भूमिका संदिग्ध
शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में विभाग के लिपिकों की भी भूमिका संदिग्ध है। अंजली राय ने जब नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, तब उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा की अंकतालिका वर्ष 2011 की दाखिल की थी। जबकि जांच शुरू होते ही वर्ष 2013 की अंकतालिका पत्रावली में शामिल करा दी। वर्ष 2011 की अंकतालिका तो निकाल ली गई लेकिन उसकी फोटोकॉपी पत्रावली में लगी रह गई। अब इस मामले की भी जांच चल रही है कि दो अलग-अलग वर्षों की अंकतालिकाएं कैसे आ गईं। जाहिर अंकतालिका निकालने और लगाने में विभाग के किसी लिपिक का ही खेल रहा होगा।
--------------------
'फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के आदेश खंड शिक्षाधिकारियों को दे दिए हैं। अंजली राय की दो अंकतालिकाएं पत्रावली में मिली हैं इस प्रकरण की भी जांच होगी। विभाग में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
रामकरन यादव, बीएसए, मैनपुरी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
सितंबर 2015 में जिले में 167 गणित और 166 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी। इनमें से आठ शिक्षक तीन महीने पहले फर्जी प्रमाणपत्र की वजह से विभाग ने जांच में पकड़ लिए थे। लेकिन विभाग इनकी बर्खास्तगी नहीं कर पा रहा था। सोमवार को विभाग ने इनकी बर्खास्तगी कर दी थी। इनके विरुद्ध अब तक लिए गए वेतन की रिकवरी करने और फर्जीवाड़ा करने के आरोप में संबंधित खंड शिक्षाधिकारी एफआइआर दर्ज कराएंगे।
- असमायोजित शिक्षा मित्र संगठन ने मानदेय वृध्दि को लेकर धरना दिया , आपसी खटास की बात आयी सामने
- आगामी 5 अक्टूबर को ईश्वर ने चाहा तो बहुत बड़ी खुशखबरी
- गलती हो गई जनता से, अब न होगी फिर से अखिलेश , ये कैसा है उत्तम प्रदेश
- प्राथमिक शिक्षकों के पांच लाख पद खाली होने को लेकर राज्यों को पत्र लिखेगा केन्द्र : मानव संसाधन विकास मंत्री
आरोपियों में जूनियर विद्यालय बसैत के सहायक अध्यापक राजकुमार, सहायक अध्यापक बिछवां अंजली राय, सहायक अध्यापक पहाड़पुर किशनी प्रवेश कुमार, सहायक अध्यापक तालिबपुर घिरोर पूनम यादव, सहायक अध्यापक शास्त्रीनगर सुल्तानगंज राजकुमारी, सहायक अध्यापक ईसई रमेश यादव, सहायक अध्यापक लौंगपुर बरनाहल अभिषेक कुमार तथा कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले देवेश कुमार शामिल हैं।
लिपिकों की भूमिका संदिग्ध
शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में विभाग के लिपिकों की भी भूमिका संदिग्ध है। अंजली राय ने जब नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, तब उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा की अंकतालिका वर्ष 2011 की दाखिल की थी। जबकि जांच शुरू होते ही वर्ष 2013 की अंकतालिका पत्रावली में शामिल करा दी। वर्ष 2011 की अंकतालिका तो निकाल ली गई लेकिन उसकी फोटोकॉपी पत्रावली में लगी रह गई। अब इस मामले की भी जांच चल रही है कि दो अलग-अलग वर्षों की अंकतालिकाएं कैसे आ गईं। जाहिर अंकतालिका निकालने और लगाने में विभाग के किसी लिपिक का ही खेल रहा होगा।
--------------------
'फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के आदेश खंड शिक्षाधिकारियों को दे दिए हैं। अंजली राय की दो अंकतालिकाएं पत्रावली में मिली हैं इस प्रकरण की भी जांच होगी। विभाग में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
रामकरन यादव, बीएसए, मैनपुरी।
- अखिलेश चालीसा........: 2017 - अब यु पी मांगे परिवर्तन
- हमारी नज़रो में वो प्रत्येक व्यक्ति नोकरी का पात्र हे जो की टी ई टी 2011 पास हे और सुप्रीम कोर्ट में याची हे : टी ई टी संघर्ष मोर्चा
- UP Election 2017 : इन कारणों से सपा सरकार हो सकती हैं सत्ता से दूर
- टीईटी के नेताओं से पूछो , कोर्ट की क्या तैयारी है ? : हिमान्शु राणा
- 24 अगस्त के आदेश में कोर्ट ने सरकार से दो काम करने को कहा
- मुलायम : - अखिलेश तुमने इन चार सालो में क्या किया.......
- डूबती नाव : UP election 2017 :: मुलायम ने अखिलेश से छीना प्रदेश अध्यक्ष पद तो अखिलेश ने छीने शिवपाल से मंत्रालय
- विभाग में है शिक्षकों की जबरदस्त सेटिंग , कागजों में ही नौकरी
- वोट लेने की जुगत में पलटुआ समाजवाद का नया पैतरा , वाह रे समाजवाद
- CM व मुलायम सिंह जी से वार्ता के समय के लिए प्रयासरत , 25 सितम्बर धरने पर सहमति : अरशद अली
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments