नई दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र में भारत के सुधार की रफ्तार यदि ऐसी ही रही तो उसे विकसित देशों की तरह अपनी शिक्षा के स्तर को शीर्ष पर ले जाने में 126 साल का समय लगेगा। उद्योग संगठन एसोचैम ने मंगलवार को जारी एक अध्ययन पत्र में यह बात कही है।
एसोचैमने कहा- हालांकि भारत ने शिक्षा के क्षेत्र में तेज प्रगति की है। शिक्षा के स्तर में मौजूदा खाई तब तक भरती नहीं दिखती, जब तक विकसित देश इस मद में अपना व्यय कम नहीं कर देते।
एसोचैमने कहा- हालांकि भारत ने शिक्षा के क्षेत्र में तेज प्रगति की है। शिक्षा के स्तर में मौजूदा खाई तब तक भरती नहीं दिखती, जब तक विकसित देश इस मद में अपना व्यय कम नहीं कर देते।
- 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में जारी किए गए नियुक्तिपत्र व मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में सुरक्षित पदों की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र जारी
- नयी शिक्षा नीति में संविदा शिक्षकों को बाहर करने की बात कही गयी: देखें नयी शिक्षा नीति
- चुनाव से पहले टीईटी एग्जाम करवाने की तैयारी
- शिक्षक, पीईटी, जूनियर क्लर्क कम डीईओ के कई पदों पर वैकेंसी : अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2016
खर्च में कंजूसी
इसमें कहा गया है कि भारत अभी शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.83 प्रतिशत खर्च कर रहा है, जो अपर्याप्त है। अध्ययन पत्र के अनुसार यदि शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव नहीं किया गया तो विकसित देशों के स्तर पर पहुंचने में छह पीढिय़ों या 126 साल का समय लग सकता है।
अमेरिका से सीखें
एसोचैम ने बताया कि शिक्षा पर अमेरिका अपनी जीडीपी का 5.22 प्रतिशत, जर्मनी 4.95 प्रतिशत तथा ब्रिटेन 5.72 प्रतिशत खर्च करता है। इन देशों का जीडीपी भारत के मुकाबले काफी ज्यादा होने के कारण शिक्षा पर इनका वास्तविक खर्च भारत की तुलना में कई गुना है।
संयुक्त राष्ट्र के मानदंड
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में संशाधनों की कमी एक हकीकत है लेकिन उसे कम से कम संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई अनुसंशा के अनुसार शिक्षा पर खर्च करना चाहिये। इस हिसाब से शिक्षा बजट बढ़ाकर जीडीपी का छह प्रतिशत करना होगा।
देश में 31 करोड़ 50 लाख छात्र
यदि हम शिक्षा पर बजट बढ़ाते हैं तो भारत दुनिया के लिए प्रतिभा का बड़ा स्रोत बनकर उभर सकता है। इस समय देश में 31 करोड़ 50 लाख छात्र हैं, जो दुनिया में सर्वाधिक छात्र आबादी है और देश के पक्ष में है।
योग्य शिक्षकों की कमी
एसोचैम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती अच्छे शिक्षकों की कमी है। वर्तमान में 14 लाख शिक्षकों की कमी है। इसके अलावा 20 प्रतिशत शिक्षकों की योग्यता राष्ट्रीय शिक्षक योग्यता परिषद् के मानकों के अनुरूप नहीं है। अध्ययन पत्र में कहा गया है कि कौशल विकास पर ध्यान के अभाव में भारत सबसे कम कौशल वाले देशों में से एक है। देश में सिर्फ 4.7 प्रतिशत कामगारों को ही औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त हैं, जबकि जापान में यह आंकड़ा 80 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया में 95 प्रतिशत, जर्मनी में 75 प्रतिशत, ब्रिटेन में 68 प्रतिशत तथा अमेरिका में 52 प्रतिशत है।
- NCTE की गाइडलाइंस देश के बेरोजगारों के साथ मजाक , दिए बेरोजगारों को खून के आंसू
- 29334 जूनियर भर्ती बेस ऑफ़ सेलेक्सन की सुनवाई आज
- शिक्षक समस्याओं पर वार्ता सम्पन्न: निम्नलिखित मुद्दों पर बनी सहमति
- BLO: बूथ लेबल अधिकारियों की नियुक्ति के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश
- मिडिल भर्ती पर लगे समस्त मुद्दों पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश महोदय की बेंच में: हिमांशु राणा
- असमायोजित शिक्षा मित्र संगठन ने मानदेय वृध्दि को लेकर धरना दिया , आपसी खटास की बात आयी सामने
- आगामी 5 अक्टूबर को ईश्वर ने चाहा तो बहुत बड़ी खुशखबरी
- गलती हो गई जनता से, अब न होगी फिर से अखिलेश , ये कैसा है उत्तम प्रदेश
- प्राथमिक शिक्षकों के पांच लाख पद खाली होने को लेकर राज्यों को पत्र लिखेगा केन्द्र : मानव संसाधन विकास मंत्री
- Blog Editor : आइये बताते हैं कि अभी 72,825 में क्या उम्मीदें शेष हैं
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments