20 सितंबर को स्थानांतरण की मांग को लेकर दो शिक्षक नेताओं को नोटिस

आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में दो शिक्षक नेताओं को नोटिस जारी किए जाने की निंदा हुई। शिक्षक भवन में हुई बैठक में महानगर अध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि 20 सितंबर को
स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन की सूचना बीएसए को पूर्व में दी गई थी। बावजूद बौखलाहट में आकर बीएसए ने जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी व मंडलीय मंत्री शारदा शुक्ला को नोटिस जारी किया है। चेतावनी दी कि नोटिस वापस नहीं लेने पर शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
1जमा करो बिल नहीं होगी कार्रवाई : बोर्ड परीक्षा 2014 में सेंटर बने स्कूल प्रशासन द्वारा केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों के देयक संबंधी बिल नहीं दिए जा रहे हैं। जबकि कई बार विभाग देयक बिल की मांग कर चुका है। तीन दिन के अंदर स्कूल प्रशासन बिल प्रस्तुत नहीं करता है तो उसे इस वर्ष बोर्ड सेंटर बनाने से वंचित किया जा सकता है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines