मोबाइल से जानें शैक्षिक दस्तावेजों की सत्यता

डिग्री व प्रमाणपत्रों की सत्यता एक चुनौती बनती जा रही है। शिक्षा क्षेत्र में जालसाजों की बढ़ती पैठ ने शिक्षण संस्थानों को प्रदूषित करने का काम किया है।
इस प्रदूषण से छात्र ही नहीं रोजगार मुहैया कराने वाले भी आजिज आ चुके हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की नई व्यवस्था से जालसाजों पर नकेल लगना तय है। विश्वविद्यालय मार्कशीट, सर्टीफिकेट व डिग्री को स्पेशल फीचर से लैस करेगा।
इसे कोई भी मोबाइल के एक क्लिक से स्कैन कर संबंधित दस्तावेज की हकीकत जान सकेगा। एकेटीयू जालसाजों पर नकेल कसने के लिए शैक्षिक दस्तावेज को क्विक रिस्पांस कोड (क्यूआर कोड) से लैस करने जा रहा हैं। 1क्यू आर कोड एक यूनिक कोड और स्पेशल फीचर है, जो अब तक की डिग्री, मार्कशीट व अन्य दस्तावेजों में नहीं इस्तेमाल होता रहा है। इस सत्र से क्यूआर कोड फीचर को अनिवार्य रूप से मार्कशीट व सर्टीफिकेट में रखा जाएगा। इससे कोई भी शैक्षिक दस्तावेज की सत्यता का पता लगा सकता है। - प्रो. जेपी

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines