समायोजन नहीं तक
मानदेय तीस हजार किए जाने का मांग पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए
सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। साथ ही चेतावनी भी दी कि जल्द फैसला न आने पर सड़क
पर उतर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।
सोमवार को आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों की एक बैठक निराला पार्क में हुई। बातचीत में शिक्षामित्रों में बस एक ही बात खास थी कि सरकार का रवैय्या ठीक नहीं है। हर चेहरे पर सहायक शिक्षक बनने का ख्वाब कहीं अधूरा न रह जाए इसकी ¨चता साफ झलक रही थी।
जिलाध्यक्ष ने साथियों में जोश भरते हुए कहा कि सरकार को हर हाल में शिक्षामित्रों को समायोजित करना होगा। बहुत जल्द सरकार से फैसला न आने पर आंदोलन की बात कही तो सभी ने तालियां बजा समर्थन किया। इसके बाद शिक्षामित्रों का हुजूम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा।
डीएम की गैर मौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौंपा। जिसमें लिखा गया कि शिक्षामित्रों को अतिशीघ्र समायोजित किया जाए। इस दौरान शीवेंद्र प्रताप ¨सह, रामकरन मौर्य, रमाशंकर यादव, गौरव यादव, संजय गुप्ता, सारिका, गीता, चंद्रमौला ¨सह, कोमल शर्मा, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
- 734/2016 नई रिट अवशेष शिक्षामित्र समायोजन के सम्बन्ध में
- असमायोजित शिक्षामित्रों का आज का केश भी 23 नबम्वर को टैग : अनुराग पाण्डेय
- न्यू देल्ही सुप्रीम कोर्ट से : शिक्षामित्र बकीलो ने कहा की सर समायोजित 35000rs पा रहे व् हम 3500rs
- परिषदीय विद्यालयों में 30 सितम्बर को पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित, आदेश देखें
- आज की सुनवाई का सार :असमायोजित शिक्षामित्र केस में फिर मिली अगली डेट
- सामने आई प्रिंसिपल की काली करतूत, महिला टीचर पर डालता था मसाज के लिए दबाव
- 26 Sep Shiksha mitra SM case update by Himanshu Rana
सोमवार को आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों की एक बैठक निराला पार्क में हुई। बातचीत में शिक्षामित्रों में बस एक ही बात खास थी कि सरकार का रवैय्या ठीक नहीं है। हर चेहरे पर सहायक शिक्षक बनने का ख्वाब कहीं अधूरा न रह जाए इसकी ¨चता साफ झलक रही थी।
जिलाध्यक्ष ने साथियों में जोश भरते हुए कहा कि सरकार को हर हाल में शिक्षामित्रों को समायोजित करना होगा। बहुत जल्द सरकार से फैसला न आने पर आंदोलन की बात कही तो सभी ने तालियां बजा समर्थन किया। इसके बाद शिक्षामित्रों का हुजूम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा।
डीएम की गैर मौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौंपा। जिसमें लिखा गया कि शिक्षामित्रों को अतिशीघ्र समायोजित किया जाए। इस दौरान शीवेंद्र प्रताप ¨सह, रामकरन मौर्य, रमाशंकर यादव, गौरव यादव, संजय गुप्ता, सारिका, गीता, चंद्रमौला ¨सह, कोमल शर्मा, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
- जूनियर मोर्चा ने उनकी भर्ती पर प्रहार करने वाले S K PATHAK से नाराज हो कर 72825 टेट भर्ती को सुप्रीम कोर्ट में रद्द करने के लिए सर्विस रूल का दांव चला
- आखिर यह नाकारा अखिलेश सरकार बार बार जूनियर टीईटी क्यो आयोजित करती है :
- अवशेष शिक्षा मित्रों के समायोजन हेतु एक रिट पेटिशन संख्या 734/2016 आज कोर्ट में 15 नम्बर पर : पूर्णेश शुक्ल महाकाल
- यदि ओल्ड ऐड पर सर्विस रूल फॉलो करने को कहा जाय तो एक ही विकल्प है..............Mission 72825
- बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन जी से सभी मुद्दों पर सविस्तार चर्चा , जिसके कुछ बिंदु : गणेश दीक्षित
- सुप्रीम कोर्ट में असमायोजित शिक्षामित्रों के समायोजन के सम्बन्ध में सुनवाई की अपडेट
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments