जनपदीय स्थानांतरण का इंतजार कर रहे शिक्षक

बहराइच : जिले के भीतर स्थानांतरण कराने के इच्छुक शिक्षक बीएसए की ओर विज्ञप्ति जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। कई जिलों में यह प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यहां यह प्रक्रिया अभी लंबित चल रही है।
जिले के अंदर स्थानांतरण के लिए अभी तक बीएसए की ओर से प्रस्ताव तैयार कर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के पास भेजा जाता था, जहां संस्तुति मिलने के बाद शिक्षकों को प्रस्ताव के अनुरूप उन विद्यालयों में तैनाती की जाती थी। शासन ने 30 अगस्त को जनपद के भीतर शिक्षकों के स्थानांतरण व समायोजन के नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए। इसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति को स्थानांतरण व समायोजन पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार दिया गया। इस निर्देश के जारी होने के बाद से शिक्षक स्थानांतरण को लेकर उत्सुक हो गए। आसपास के कई जिलों में विभाग की ओर से विज्ञप्ति भी जारी हो चुकी है, लेकिन अभी तक इस प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हो पाई है। बीएसए डॉ.अमरकांत ¨सह ने बताया कि स्थानांतरण की नई नीति जारी हुई है। इसका अवलोकन किया जा रहा है। स्थानांतरण को लेकर कोई गतिरोध व अपवाद न हो। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इस पर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल शिक्षकों में स्थानांतरण विज्ञप्ति जारी होने को लेकर खासी बेचैनी है। हर रोज कार्यालय में शिक्षक इसकी जानकारी करने पहुंच रहे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines