35 बीएलओ की सेवा समाप्त , छह शिक्षकों के वेतन कटे

ज्ञानपुर (भदोही) : सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में रविवार को बगैर किसी सूचना गायब रहने पर 35 बूथ लेवल अफसरों की सेवा समाप्त करने के लिए विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई है तो वहीं छह पदाभिहित अधिकारियों (प्रधानाध्यापक) के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
इस दौरान दो हजार से अधिक मतदाताओं ने फोटोयुक्त मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म भरे हैं।
उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर केशवनाथ गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए गए सघन अभियान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर के प्रधानाध्यापक इरफानुल हक, प्राथमिक विद्यालय जंगीगंज के नागेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय खेवखर के सुरेंद्र कुमार, वीरमपुर में ताराचंद, मीनापुर में कमलाशंकर, सहित छह पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित रहे।
लापरवाही के आरोप में एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा शिक्षा अनुदेशक रंजना कुमारी, शिक्षा प्रेरक सुरेश कुमार, आंगनबाड़ी वर्कर शकुंतला देवी बगैर सूचना गायब रहीं। चुनाव प्रकिया में लापरवाही पर सेवा समाप्त करने की रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजा गया है। बताया कि अभियान में 809 मतदाताओं ने फार्म-6, 415 ने फार्म-7 और 138 लोगों ने फार्म-8 भरे हैं। चेताया कि आने वाले अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बताया कि अभियान को लेकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार- प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी तरह भदोही तहसीलदार हेंमत कुमार गुप्ता ने बताया कि सघन अभियान में विभिन्न मतदान केंद्रो से चौदह बूथ लेवल अफसर अनुपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही करने पर सभी अनुपस्थित बीएलओ का सेवा समाप्त करने की रिपोर्ट संबंधित विभाग में भेज दिया गया है। बताया कि अभियान में 544 लोगों ने फार्म- 6, 159 ने फार्म-7 और आठ मतदाताओं ने फार्म-8 भरे हैं।
औराई तहसीलदार शिवप्रसाद पांडेय ने बताया कि सघन अभियान में तहसील क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों पर कुल 17 बूथ लेवल अफसर अनुपस्थित पाए गए हैं। उनके खिलाफ सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी के माध्यम से संबंधित विभागों में रिपोर्ट भेज दी गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines