समायोजित न होने वाले शिक्षा मित्रों को दें मानदेय , आंदोलन की चेतावनी

प्रतापगढ़(ब्यूरो)। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को असमायोजित शिक्षामित्रों के लिए सरकार से मानदेय की मांग की है। मांग पूरी न होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी गई।
शहर के कंपनी बाग के सामने आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्र एकता को बनाए रखें। विरोधी लोग हमारे बीच में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि लोग शिक्षामित्रों व समायोजितों शिक्षकों में संगठन को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। शेष शिक्षामित्रों के समायोजन की मांग को लेकर कुछ लोगों ने ओछी राजनीति करते हुए आंदोलन करवाकर उन पर लाठियां चलवाई और मुकदमा दर्ज करवाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन असमायोजित शिक्षामित्रों के लिए संघर्ष कर रहा है। समायोजन न होने तक शिक्षामित्रों को 30 हजार रुपये मानदेय दिए जाने की मांग सरकारसे की गई है। 24 सितंबर तक मांग पूरी न होने पर एसोसिएशन आंदोलन को बाध्य होगा।
26 सितंबर को कचहरी परिसर में  धरना प्रदर्शन किया जाएगा।। बैठक में रमाकांत तिवारी, शिवप्रताप मिश्रा, शशिकांत, रामकृष्ण विश्वकर्मा, शैलेंद्र, संजय, प्रदीप शुक्ला, शैलेश यादव, सुरेश कुमार, मक्खनलाल, अनिल मिश्रा, जावेद अहमद मौजूद रहे। 
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines