87 फीसद ने दी सीटेट की परीक्षा

जागरण संवाददाता, आगरा: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) रविवार को हुई। सीबीएसई द्वारा कराई परीक्षा को शहर में 24 केंद्र बनाए थे। परीक्षा में विलंब से पहुंचे परीक्षार्थियों ने प्रवेश नहीं मिलने पर हंगामा किया। मगर उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया। इससे निराश होकर वह लौट गए।
रविवार को सुबह और दोपहर की पाली में सीटेट की परीक्षा हुई। इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह की पाली में आठ बजे और दोपहर की पाली में दो बजे केंद्रों में प्रवेश दिया। इसके बाद जो परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचे, उन्हें प्रवेश नहीं मिला। होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा में पहुंचे परीक्षार्थियों ने प्रवेश नहीं मिलने पर हंगामा किया। पुलिस वहां पहुंची गई, मगर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया। एक परीक्षार्थी प्रवेश नहीं मिलने पर काफी देर तक रोती रही। उसका कहना था कि ऑटो नहीं मिलने से उसे स्कूल तक पहुंचने में देरी हुई।
सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर रामानंद चौहान ने बताया कि पेपर औसत था। आगरा में 16092 छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था। उनमें से 87 फीसद परीक्षा में शामिल हुए। सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को केंद्र पर समय से 90 मिनट पहले पहुंचने के निर्देश दिए थे, जो विलंब से पहुंचे उन्हें प्रवेश देना संभव नहीं था।
दिए थे निर्देश
सीबीएसई ने छात्रों को परीक्षा में घड़ी व मोबाइल फोन नहीं लाने के निर्देश दिए थे। मगर इसके बावजूद कई परीक्षार्थी घड़ी व फोन लेकर पहुंच गए। उनके फोन व घड़ी परीक्षा कक्ष के बाहर ही रखवा दिए गए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines