72,825 भर्ती में 8,568 सीटें रिक्त

सरकार द्वारा 72,825 भर्ती में सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी के अनुसार 64,257 सीटें भर चुकी हैं, अब के 8,568 सीटें रिक्त हैं।
जब भर्ती 80% पूर्ण हो जाती है, तो भर्ती पूर्ण कहलाती है और यहां तो 89% पूर्ण बताई गई है, जबकि हकीकत ये कि 72,825 की भर्ती अभी 75% का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। पूछो कैसे?? 4-5 हजार फर्जी, जो आज तक शासन के द्वारा निकाले जा चुके हैं। 10-11 हजार जूनियर में चले गये, तो 15-16 हजार तो यहीं हैं जो 72,825 में शामिल होकर भी शामिल नहीं है। और साढ़े आठ हजार तो सीट हैं ही अभी!! तो ये 20 हजार के ऊपर सीट पाने के लिये जमीनी लड़ाई बहुत जरूरी है। सभी जिलों से चाहे जिस प्रकार से चयनित डाटा लो और चयनितों को स्कूल जाकर चेक करो सच्चाई सामने आ जायेगी। काम ज्यादा बड़ा नहीं है, बस संघटित होकर मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines