लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2014 (आरओ-एआरओ) परीक्षा का अंतिम परिणाम सोमवार की शाम घोषित कर दिया गया। इस भर्ती के जरिए 426 बेरोजगारों को नौकरी मिली है। इसमें से सर्वाधिक 251 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के लिए चयनित किए गए हैं।
अगस्त 2014 में हुई थी मुख्य परीक्षा
426 में से एक का विशेष चयन
426 अभ्यर्थियों में 425 का चयन सामान्य और एक का विशेष चयन के तहत हुआ है। चयनित 426 अभ्यर्थियों में 251 को उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी, 33 को उत्तर प्रदेश सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी, 32 को लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी, एक को लोक सेवा आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी, 37 को राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी, 23 को उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी (लेखा), 13 को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में वक्फ इंस्पेक्टर, 16 को बांट-माप निरीक्षक, 19 को असिस्टेन्ट मलेरिया अफसर तथा विशेष चयन के तहत एक अभ्यर्थी को लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के लिए चयनित किया गया है।
21 दिन में जमा करने होंगे मूल प्रमाणपत्र
आयोग के सचिव अटल कुमार राय ने बताया कि सभी 426 अभ्यर्थियों को औपबंधिक तौर पर सफल किया गया है। इन्हें 21 दिन के भीतर अपने मूल प्रमाण पत्र आदि अभिलेख जमा करने होंगे। ऐसा न करने पर इनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के प्राप्तांक और श्रेणीवार कट ऑफ अंक को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस बारे में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
अगस्त 2014 में हुई थी मुख्य परीक्षा
- सुप्रीम कोर्ट में 7 दिसम्बर 2015 को हुए आदेश के बाद से 24फरबरी, 24अगस्त व् 17नवम्बर तीन बार कोर्ट ने सरकार को पुनः आदेशित किया
- बिग न्यूज़ : 30000 बीएड पास बनेंगे गुरूजी, आफत या अफसाना कही सरकार शिक्षामित्र की हार मान कर तो नहीं चल बैठी।।या याची लाभ देने की तैयारी
- कानूनी दृष्टि से - बीएड वालो को अब भर्ती में मौका नही मिलेगा
- टेट मार्क्स की वेटेज जरूरी है कि नहीं : टेट वेटेज का पक्ष
426 में से एक का विशेष चयन
426 अभ्यर्थियों में 425 का चयन सामान्य और एक का विशेष चयन के तहत हुआ है। चयनित 426 अभ्यर्थियों में 251 को उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी, 33 को उत्तर प्रदेश सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी, 32 को लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी, एक को लोक सेवा आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी, 37 को राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी, 23 को उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी (लेखा), 13 को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में वक्फ इंस्पेक्टर, 16 को बांट-माप निरीक्षक, 19 को असिस्टेन्ट मलेरिया अफसर तथा विशेष चयन के तहत एक अभ्यर्थी को लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के लिए चयनित किया गया है।
21 दिन में जमा करने होंगे मूल प्रमाणपत्र
आयोग के सचिव अटल कुमार राय ने बताया कि सभी 426 अभ्यर्थियों को औपबंधिक तौर पर सफल किया गया है। इन्हें 21 दिन के भीतर अपने मूल प्रमाण पत्र आदि अभिलेख जमा करने होंगे। ऐसा न करने पर इनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के प्राप्तांक और श्रेणीवार कट ऑफ अंक को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस बारे में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments