आरओ-एआरओ 2014 का रिजल्ट घोषित, 426 को मिली नौकरी

लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2014 (आरओ-एआरओ) परीक्षा का अंतिम परिणाम सोमवार की शाम घोषित कर दिया गया। इस भर्ती के जरिए 426 बेरोजगारों को नौकरी मिली है। इसमें से सर्वाधिक 251 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के लिए चयनित किए गए हैं।

अगस्त 2014 में हुई थी मुख्य परीक्षा
आरओ-एआरओ 2014 की मुख्य परीक्षा 29 एवं 30 अगस्त 2015 को इलाहाबाद और लखनऊ में हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए 16 हजार से अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। सहायक समीक्षा अधिकारी के पद के लिए हिन्दी/अंग्रेजी टाइप टेस्ट इस वर्ष 16 से 27 जुलाई के बीच कराया गया था। टाइप टेस्ट संपन्न होने के बाद सितंबर से ही परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित होने की चर्चा थी।

426 में से एक का विशेष चयन

426 अभ्यर्थियों में 425 का चयन सामान्य और एक का विशेष चयन के तहत हुआ है। चयनित 426 अभ्यर्थियों में 251 को उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी, 33 को उत्तर प्रदेश सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी, 32 को लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी, एक को लोक सेवा आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी, 37 को राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी, 23 को उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी (लेखा), 13 को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में वक्फ इंस्पेक्टर, 16 को बांट-माप निरीक्षक, 19 को असिस्टेन्ट मलेरिया अफसर तथा विशेष चयन के तहत एक अभ्यर्थी को लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के लिए चयनित किया गया है।

21 दिन में जमा करने होंगे मूल प्रमाणपत्र

आयोग के सचिव अटल कुमार राय ने बताया कि सभी 426 अभ्यर्थियों को औपबंधिक तौर पर सफल किया गया है। इन्हें 21 दिन के भीतर अपने मूल प्रमाण पत्र आदि अभिलेख जमा करने होंगे। ऐसा न करने पर इनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के प्राप्तांक और श्रेणीवार कट ऑफ अंक को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस बारे में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines