गाजीपुर: 360 शिक्षकों को बीएसए ने दिया प्रमोशन

जिले के प्राइमरी विद्यालयों में सहायक अध्यापक व हेडमास्टर पद पर कार्यरत शिक्षकों को जल्द ही प्रमोशन का तोहफा बीएसए की ओर से मिलेगा। इसके लिए 360 शिक्षकों में 260 महिला एवं विकलांग शिक्षकों की काउंसिलिंग का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।
अब सिर्फ प्रमोशन पाए शिक्षकों को तैनाती देनी शेष है।
शिक्षकों के भारी दवाब के आगे झुकते हुए बीएसए ने पिछले माह 360 शिक्षकों के प्रमोशन का निर्णय लिया था। इसके लिए उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भी पत्र भेजकर अनुमति ली थी। इसके बाद बीते माह ही शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई थी। शिक्षकों से कहा गया था कि एक सप्ताह के भीतर आपत्ति देना सुनिश्चित करें। ताकि प्रमोशन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाए। बीएसए के निर्देश पर तीन दिन पूर्व 360 प्राइमरी के शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई। जिसमें 260 महिलाएं एवं विकलांग शिक्षक शामिल रहे। बेसिक शिक्षा परिषद का निर्देश है कि प्रमोशन के दौरान महिलाओं एवं विकलांग शिक्षकों को मनचाही तैनाती देने के लिए काउंसिलिंग कराई जाए तथा उनसे तीन-तीन विकल्प मांगे जाएं। जिससे प्रमोशन के कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आ सके। काउंसिलिंग का कार्य पूरा होने के बाद अब बीएसए प्रमोशन पाए शिक्षकों को खाली पड़े विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती का पत्र जारी करेंगे। इसकी कार्रवाई लगभग पूरी हो गई है। बीएसए अशोक कुमार यादव ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को जल्द ही प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines