latest updates

latest updates

एकेडमिक शिक्षकों ने किया संघर्ष का ऐलान, बैठक में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की रूपरेखा बनाई

जागरण संवाददाता, एटा: मंगलवार को शहर के शहीद पार्क में हुई एकेडमिक शिक्षक मोर्चा की बैठक में अपने
हक के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करने का एलान किया। बैठक में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की रूपरेखा बनाई गई।
बैठक में बोलते हुए मोर्चा अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट ने शिक्षक नियमावली में राज्य सरकार द्वारा किए गए 15वें संशोधन को गैर संविधानिक कहते हुए हटा दिया है। उस संशोधन को करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 254 में राज्य सरकार को अधिकार मिला हुआ है। वहीं हाईकोर्ट में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद की गाइड लाइन को भी गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। जिनके आधार पर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। बैठक में महामंत्री सुनील यादव, अर्पित उपाध्याय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की रणनीति बनाई।

इस मौके पर उपाध्यक्ष घनश्याम, कोषाध्यक्ष सत्यपाल ¨सह, पूजा, ममता शर्मा, संगीता, दीप्ति यादव, श्रीकांत, सुधीर कुमार, अंशुमान, दिनेश, सुबोध कुमार, कृष्णकांत समेत काफी संख्या में एकेडमिक शिक्षक मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates