Breaking News

शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा कर हथियाई शिक्षक की नौकरी: फोटो बदलकर मृत शिक्षक के स्थान पर नौकरी करने का मामला

मृतक शिक्षक के नाम पर फोटो बदल कर नौकरी कर रहे शिक्षक की शिकायत मामले में नया मोड़ आ गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा संबंधित शिक्षक की तैनाती की जांच में शिक्षक का नियुक्ति पत्र, पदोन्नति व वेतन बढ़ोत्तरी के अभिलेख ही संदिग्ध मिले हैं।
बीएसए रमेश यादव ने संबंधित मामले में असली शिक्षक विजय प्रकाश वर्मा का स्थलीय सत्यापन कराने के लिए फैजाबाद के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। गोंडा जिले के रुद्रगढ़ नौसी निवासी लक्ष्मी प्रसाद ने शिकायत पत्र देकर पचपेड़वा शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीपुर सेमरी में तैनात प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश वर्मा द्वारा दूसरे के नाम फोटो बदल कर नौकरी करने की शिकायत की थी। इसमें बीएसए ने आरोपी शिक्षक को नोटिस जारी कर कार्यालय में तलब किया। बीएसए द्वारा संबंधित शिक्षक के तैनाती के बारे में कई गई आंतरिक जांच में आरोपी शिक्षक का नियुक्ति पत्र, कार्यभार ग्रहण, पदोन्नति आदि अभिलेख ही संदिग्ध मिले हैं। बीएसए ने बताया कि विजय प्रकाश के नियुक्ति प्रक्रिया की जांच में प्रथम दृष्टया नियुक्ति प्रक्रिया संदिग्ध पाई गई है। बताया कि स्थित स्पष्ट करने के लिए असली विजय प्रकाश के मूल निवास गांव नरायनपुर पोस्ट बीकापुर जिला फैजाबाद से उसका सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र भी भेजा गया है। विजय प्रकाश के मूल निवास व उसके मौजूदा स्थित का सत्यापन कराया जा रहा है। उपस्थित नहीं हुआ आरोपी : शिकायत पर बीएसए ने विजय प्रकाश को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए पांच दिसंबर को कार्यालय में तलब किया गया था, लेकिन वह सोमवार को विभाग में उपस्थित नहीं हुआ। बीएसए ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी शिक्षक स्कूल से भी गायब है। हालांकि शिकायतकर्ता ने उपस्थित होकर अपनी बात अधिकारियों के समक्ष रखी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines