हक के लिए मुखर हुए समायोजित शिक्षक

सिद्धार्थनगर : रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में समायोजित शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन मामले की जोरदार पैरवी करने की रणनीति तय की गई।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 7 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए प्रदेश नेतृत्व तक अधिकतम सहयोग पहुंचाने की जरूरत है। हमारे कुछ साथी जो आज तक समायोजन से वंचित रह गए हैं, उनका समायोजन आदेश जारी कराने के लिए संघर्ष का आह्वान किया। कहा कि उनके बकाया मानदेय का भुगतान कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाना होगा। समायोजित शिक्षकों का जनपद के भीतर स्थानांतरण नहीं किया गया तो प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन किया जाएगा। इसके अलावा संगठन के विस्तार सहित जनपद में शैक्षणिक वातावरण सृजित करने एवं शिक्षा के स्तर में उन्नयन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिला संरक्षक कृपा शंकर राय, जिला महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता समेत अरुण कुमार चतुर्वेदी, रमेश चंद्र लोधी, बृजेंद्र कुमार मिश्र, अभिषेक श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, संजय त्रिपाठी, शिवशरन चौधरी, शिवकुमार, राम बेलास यादव, मो. अजीम, सुनील, दीप नरायन, देवेंद्र मिश्र, गंगोत्री देवी, मीरा शुक्ला, रमेश त्रिपाठी, पवन शुक्ला, दिव्य प्रकाश पाण्डेय, हरिश्चंद्र चौरसिया, सुभाष यादव, रविशंकर प्रसाद त्रिपाठी, सत्य प्रकाश पाण्डेय, राजू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें और मैच के Live स्कोर पाने के लिए जाएं m.jagran
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines