latest updates

latest updates

शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याएं शीघ्र निस्तारित करने की मांग, यह हैं मांग पत्र के बिन्दु

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 जनपद ललितपुर  के प्रतिनिधि मण्डल ने मंडलीय अध्यक्ष - अरविन्द तिवारी व जिलाध्यक्ष - रविकांत ताम्रकार के संयुक्त प्रतिनिधित्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , ललितपुर श्री

संतोष कुमार राय जी से मुलाक़ात कर शिक्षको की निम्नलिखित मांगो से अवगत कराकर शिक्षको की समस्याएं शीघ्र निस्तारित करने को कहा ।
( 1 ) - बी एल ओ व पदाभिहित अधिकारी के कार्य कर रहे शिक्षको को अन्य जनपदों की भाँति शासनादेश के अनुपालनार्थ प्रतिकर अवकाश प्रदान किये जाए ।

( 2 ) - शिक्षको के स्थानांतरण / समायोजन शासनादेश के अनुरूप कर प्रत्येक विद्यालय में मानक के अनुरूप शिक्षक तैनात किये जाए एवम्  विद्यालयो में पूर्व में विषयवार शिक्षक पूर्व से तैनात होने अर्थात विद्यालय में विषयवार शिक्षक के पद रिक्त नहीं होने के उपरान्त भी गलत व मनचाहे ढंग से बाद में तैनात / पदस्थापित किये गए शिक्षको के स्थानांतरण / समायोजन रिक्त पदों वाले विद्यालयो में किये जाने , तथा  छात्रांकन व स्वीकृत पदों के सापेक्ष प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक विषयवार शिक्षको की तैनाती की जाए ।

( 3 ) - " अध्यापक सेवा नियमावली - 1981 , शासनादेशों , मान0 उच्च न्यायालय के आदेश व विभागीय निर्देशो के अनुपालनार्थ प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्रति शीघ्र संपन्न की जाए ।

( 4 ) - ब्लॉक व्यायाम शिक्षक / स्काउट मास्टर का शीघ्रति शीघ्र जिला व्यायाम शिक्षक व जिला स्काउट मास्टर के रिक्त पदों पर चयन किया जाए ।

( 5 ) - उ0प्र0 सेवा संघो की मान्यता नियमावली - 1979 , शासनादेशों व विभागीय निर्देशो का अविलम्ब अनुपालन कर अमान्य शिक्षक संगठन पर तत्काल रोक लगाईं जाए ।

( 6 )- M D M  की माह नवम्बर 2016 तक की सम्पूर्ण कन्वर्जन कास्ट धनराशि शिक्षको को भुगतान की जाए ।

( 7 )- जनपद के प्रत्येक शिक्षको की सेवा पंजिकाओ में प्रवष्टियां अंकित की जाए तथा उपार्जित अवकाश अंकित किये जाए ।

( 8 )- वरिष्ठ शिक्षको का वेतन कनिष्ठ शिक्षको के सामान निर्धारित कर भुगतान किया जाए ।

     संगठन की उक्त मांगो को गंभीरता से दृष्टिगत करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री संतोष कुमार राय ने उक्त सभी मांगो को शीघ्रति शीघ्र ही निस्तारित कर पूर्ण करने को आश्वस्त किया  ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates