सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए
अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 सोमवार को प्रदेश के 858
केन्द्रों पर होगी।
उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 5,01,821 और 2,54,068 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से क्रमश: 6107 और 72 फार्म निरस्त हो गए हैं। इस लिहाज से कुल 7,49,710 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से सभी जिलों को रविवार की शाम तक पेपर-कॉपी भेज दिए गए थे।
परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए हर सेंटर पर दो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे जबकि हर तीन केन्द्र पर एक फ्लाइंग स्क्वायड का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक जिले के लिए सुपर पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसरों को नियुक्त किया गया है।
लखनऊ और इलाहाबाद में कंट्रोल रूम
इलाहाबाद। प्रत्येक पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षक लखनऊ व इलाहाबाद में बनाए गए कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देंगे। इलाहाबाद में 0532-2466761 व 2466769 और लखनऊ में 0522-2780385 व 2780505 नंबरों पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव से उनके मोबाइल नंबर 9450610003 और रजिस्ट्रार नवल किशोर से 9453094045 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
खास-खास
-केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य।
-परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
-बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर काले बाल प्वाइंट पेन से भरें। अन्य किसी स्याही या पेंसिल का उपयोग न करें।
-ओवरराइटिंग, कटिंग, एक से अधिक गोले भरने, किसी घेरे को पूरा काला नहीं करने, घेरे पर कोई दूसरा निशान बनाने या सफेदा लगाने पर उसे नहीं जांचा जाएगा।
-ओएमआर शीट पर निर्धारित स्थान पर हल किए गए प्रश्नों की संख्या शब्दों व अंकों में जरूर लिखे।ं
-ओएमआर शीट को न तो मोड़ें और न ही उसपर कोई रफ कार्य करें।
---कोट---
टीईटी-16 के लिए प्रदेश में 858 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के अफसर पूरी मुस्तैदी से लगे हैं। कोई शिकायत होने पर कंट्रोल रूम को सूचित किया जा सकता है।
नीना श्रीवास्तव, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी
- उत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा का सबसे बडा विवाद, 12 वाँ संसोधन बनाम 15वाँ संसोधन
- UPTET- 2016 टीईटी में होना है पास तो ऐसे दीजिए एक्जॉम
- सैकड़ों शिक्षामित्र समायोजित शिक्षक 32-33 हजार वेतन पाकर मौजमस्ती में
- टीईटी 2011 वालों के साथ भेदभाव क्यों ? 105/90 अंक वाले अभ्यर्थीयों को नियुक्ति देने के आदेश की अवमानना क्यों : गणेश दीक्षित
उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 5,01,821 और 2,54,068 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से क्रमश: 6107 और 72 फार्म निरस्त हो गए हैं। इस लिहाज से कुल 7,49,710 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से सभी जिलों को रविवार की शाम तक पेपर-कॉपी भेज दिए गए थे।
परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए हर सेंटर पर दो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे जबकि हर तीन केन्द्र पर एक फ्लाइंग स्क्वायड का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक जिले के लिए सुपर पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसरों को नियुक्त किया गया है।
लखनऊ और इलाहाबाद में कंट्रोल रूम
इलाहाबाद। प्रत्येक पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षक लखनऊ व इलाहाबाद में बनाए गए कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देंगे। इलाहाबाद में 0532-2466761 व 2466769 और लखनऊ में 0522-2780385 व 2780505 नंबरों पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव से उनके मोबाइल नंबर 9450610003 और रजिस्ट्रार नवल किशोर से 9453094045 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
खास-खास
-केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य।
-परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
-बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर काले बाल प्वाइंट पेन से भरें। अन्य किसी स्याही या पेंसिल का उपयोग न करें।
-ओवरराइटिंग, कटिंग, एक से अधिक गोले भरने, किसी घेरे को पूरा काला नहीं करने, घेरे पर कोई दूसरा निशान बनाने या सफेदा लगाने पर उसे नहीं जांचा जाएगा।
-ओएमआर शीट पर निर्धारित स्थान पर हल किए गए प्रश्नों की संख्या शब्दों व अंकों में जरूर लिखे।ं
-ओएमआर शीट को न तो मोड़ें और न ही उसपर कोई रफ कार्य करें।
---कोट---
टीईटी-16 के लिए प्रदेश में 858 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के अफसर पूरी मुस्तैदी से लगे हैं। कोई शिकायत होने पर कंट्रोल रूम को सूचित किया जा सकता है।
नीना श्रीवास्तव, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी
- UPTET 2011 पांच साल की संघर्ष यात्रा यूपीटीईटी सघर्ष मोर्चा अध्यक्ष: S.K. पाठक की कलम से
- UPTET -2016 परीक्षा के पेपर लीक की डीजीपी से की शिकायत, इसमें संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश
- Must Read & Share टी॰ई॰टी॰ बनाम एकेडेमिक / 12 वां संशोधन बनाम 15 वां संशोधन मुद्दा : सामान्य परिचय एवं प्रभाव
- एस. के. पाठक,72825 भर्ती के विलेनिक हीरो हैं या हीरोइक विलेन यह मंथन का विषय
- नयी शिक्षा नीति 2017-18 लागू होने के बाद , 1st ग्रेड , 2nd ग्रेड के लिए भी टेट में उत्तीर्ण होना आवश्यक
- टीईटी 2016 कल , विस्तृत निर्देश जारी
- SHIKSHAMITRA: सुप्रीमकोर्ट में सरकारी वकील से शिक्षामित्र खफा, शिक्षामित्रों ने वकील की पैरवी को बताया सुस्त
- दिसम्बर के आखिरी हफ्ते से 16,460 शिक्षक भर्ती के आवेदन
- 7th Pay Commission का संकल्प जारी, जल्द होगा शासनादेश, नए साल में राज्यकर्मियों और शिक्षकों के हाथ आ सकता है बढ़ा वेतन
- Maharajganj 11th cut-off : UPTET 72825 प्रशिक्षु चयन हेतु महाराजगंज जिले की 11वीं अनन्तिम चयन सूची मेरिट कटऑफ जारी
- 2011 से चल रही संघर्ष की वीरगाथा : एस के पाठक
- आजतक JRT भर्ती के लिए किये गये प्रयास , अब बस आपके सहयोग की संघ को जरुरत
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines