Breaking News

UPTET 2016 : लखनऊ और इलाहाबाद में कंट्रोल रूम , कुल 7,49,710 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे

सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 सोमवार को प्रदेश के 858 केन्द्रों पर होगी।
10 से 12.30 बजे की पाली में होने जा रही उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 858 केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि 2.30 से 5 बजे की दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 416 केन्द्र हैं।
उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 5,01,821 और 2,54,068 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से क्रमश: 6107 और 72 फार्म निरस्त हो गए हैं। इस लिहाज से कुल 7,49,710 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से सभी जिलों को रविवार की शाम तक पेपर-कॉपी भेज दिए गए थे।
परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए हर सेंटर पर दो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे जबकि हर तीन केन्द्र पर एक फ्लाइंग स्क्वायड का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक जिले के लिए सुपर पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसरों को नियुक्त किया गया है।
लखनऊ और इलाहाबाद में कंट्रोल रूम
इलाहाबाद। प्रत्येक पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षक लखनऊ व इलाहाबाद में बनाए गए कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देंगे। इलाहाबाद में 0532-2466761 व 2466769 और लखनऊ में 0522-2780385 व 2780505 नंबरों पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव से उनके मोबाइल नंबर 9450610003 और रजिस्ट्रार नवल किशोर से 9453094045 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
खास-खास
-केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य।
-परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
-बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर काले बाल प्वाइंट पेन से भरें। अन्य किसी स्याही या पेंसिल का उपयोग न करें।
-ओवरराइटिंग, कटिंग, एक से अधिक गोले भरने, किसी घेरे को पूरा काला नहीं करने, घेरे पर कोई दूसरा निशान बनाने या सफेदा लगाने पर उसे नहीं जांचा जाएगा।
-ओएमआर शीट पर निर्धारित स्थान पर हल किए गए प्रश्नों की संख्या शब्दों व अंकों में जरूर लिखे।ं
-ओएमआर शीट को न तो मोड़ें और न ही उसपर कोई रफ कार्य करें।
---कोट---
टीईटी-16 के लिए प्रदेश में 858 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के अफसर पूरी मुस्तैदी से लगे हैं। कोई शिकायत होने पर कंट्रोल रूम को सूचित किया जा सकता है।
नीना श्रीवास्तव, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines