टी ई टी मेरिट समर्थक और टी ई टी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई सचिन मालिक ने कल फेसबुक पर चेतावनी दी थी की वो मेरा विरोध करेंगे और आज उन्होंने इस हेतु एक अच्छी पोस्ट भी लिखी है। विरोध करने के पीछे मुख्य वजह मेरे द्वारा एकेडेमिक मेरिट में लिखी गयी कुछ पोस्ट्स हैं।
प्रेम वर्मा और रविश ने १६४४८ भर्ती के दौरान धोखा दिया और शिक्षा मित्र केस का 1 लाख 75 हज़ार रुपया नही लौटाया। चूंकि यह पैसा समस्त बी टी सी से लिया गया इसमें बी टी सी 2010 , 2011 , 2012, 2013 तथा बी टी सी 2014 के भी कुछ अभ्यर्थी थे।
मैंने रविश और प्रेम वर्मा से कई बार आग्रह किया मगर उन्होंने पहले पैसा वापस करने की बात कही फिर पैसा न वापस करने की बात कही। रविश यादव का तर्क था की जब 16448 से शिक्षा मित्र की एंट्री नही रोक पाए तो पैसा वापस नही दिया जायेगा । वकील की फीस फीस होती है चाहे वो केस जीते या हारे।
16448 के चयनितों ने भी पैसा वापस करने की बात का विरोध किया और कहा की वो हमारा ही पैसा है और हमारे लिए लगा है इसलिए वह वापस नही किया जायेगा।
बी टी सी ट्रेनी वेलफेयर असोसिएशन के आर्थिक नुक्सान हुआ है और इसका जिम्मेदार मैं अकेले ही हूँ और इसकी भरपाई भी मैं भी करूँगा। मैंने पहले ही यह सोचा था की वेतन आते ही 22 फरवरी 2017 के पहले इसकी भरपाई करूँगा और सबको सूचित करूँगा । यदि २२ फरवरी तक मुझे वेतन व् एरियर नही मिलता है तो रूपये का इंतज़ाम अपने घर से करूँगा , मगर यह पैसा २२ फरवरी २०१७ से पहले लौट दिया जायेगा। मगर कल मेरा विरोध करने की धमकी देने वाले टी ई टी मेरिट समर्थक भाई सचिन मालिक ने पोस्ट लिखी तो मैंने पहले से ही इसकी सूचना सभी सहयोग करने वालों तक पहुंचाने के लिए यह पोस्ट लिखी है।
मेरा विरोध करने वाले शायद यह भूल रहे हैं की केस की शुरुआत मैंने बी टी सी के कुछ कर्मठ लोगो की आर्थिक मदद से शुरू की थी जब NCTE ने काउंटर फाइल किया और हमारी जीत पक्की हो गयी तब हमने प्रदेश स्तरीय आर्थिक सहयोग माँगा था और परिणामस्वरूप हाई कोर्ट में बी टी सी की जीत हुई और बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी इन शा अल्लाह जीत हासिल होगी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- टीईटी बगैर शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट ने सरकार से माँगा जबाब: ओल्ड न्यूज़ लेकिन हो सकती है काम की
- टीईटी मेरिट समर्थक और टीईटी संघर्ष मोर्चा को मो. अरशद (Mohd Arshad) का दो टूक जबाब ???
- UPTET टीईटी बनाम एकेडेमिक/ 12 वां संशोधन बनाम 15 वां संशोधन मुद्दा: 2011 टीईटी पास चयनित व अचयनित इस लेटर को जरूर पढे़
- UPTET वालों को जानकारी हो गयी होगी कि हाई कोर्ट के सिंगल,और डबल बेंच से जूनियर समेत लगभग 1 लाख भर्तियां रद्द हो चुकी है वो किस आधार पर रद्द हुई है वो इस प्रकार है
- सेंट्रल रेलवे में ग्रुप 'सी' व ग्रुप 'डी' में निकलीं भर्तियाँ, 20 तक करें आवेदन
- प्राथमिक अध्यापक भर्ती के लिए आए एक लाख आवेदन
- टीईटी मेरिट पर चयन करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल
प्रेम वर्मा और रविश ने १६४४८ भर्ती के दौरान धोखा दिया और शिक्षा मित्र केस का 1 लाख 75 हज़ार रुपया नही लौटाया। चूंकि यह पैसा समस्त बी टी सी से लिया गया इसमें बी टी सी 2010 , 2011 , 2012, 2013 तथा बी टी सी 2014 के भी कुछ अभ्यर्थी थे।
मैंने रविश और प्रेम वर्मा से कई बार आग्रह किया मगर उन्होंने पहले पैसा वापस करने की बात कही फिर पैसा न वापस करने की बात कही। रविश यादव का तर्क था की जब 16448 से शिक्षा मित्र की एंट्री नही रोक पाए तो पैसा वापस नही दिया जायेगा । वकील की फीस फीस होती है चाहे वो केस जीते या हारे।
16448 के चयनितों ने भी पैसा वापस करने की बात का विरोध किया और कहा की वो हमारा ही पैसा है और हमारे लिए लगा है इसलिए वह वापस नही किया जायेगा।
बी टी सी ट्रेनी वेलफेयर असोसिएशन के आर्थिक नुक्सान हुआ है और इसका जिम्मेदार मैं अकेले ही हूँ और इसकी भरपाई भी मैं भी करूँगा। मैंने पहले ही यह सोचा था की वेतन आते ही 22 फरवरी 2017 के पहले इसकी भरपाई करूँगा और सबको सूचित करूँगा । यदि २२ फरवरी तक मुझे वेतन व् एरियर नही मिलता है तो रूपये का इंतज़ाम अपने घर से करूँगा , मगर यह पैसा २२ फरवरी २०१७ से पहले लौट दिया जायेगा। मगर कल मेरा विरोध करने की धमकी देने वाले टी ई टी मेरिट समर्थक भाई सचिन मालिक ने पोस्ट लिखी तो मैंने पहले से ही इसकी सूचना सभी सहयोग करने वालों तक पहुंचाने के लिए यह पोस्ट लिखी है।
मेरा विरोध करने वाले शायद यह भूल रहे हैं की केस की शुरुआत मैंने बी टी सी के कुछ कर्मठ लोगो की आर्थिक मदद से शुरू की थी जब NCTE ने काउंटर फाइल किया और हमारी जीत पक्की हो गयी तब हमने प्रदेश स्तरीय आर्थिक सहयोग माँगा था और परिणामस्वरूप हाई कोर्ट में बी टी सी की जीत हुई और बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी इन शा अल्लाह जीत हासिल होगी।
- शिक्षकों की भर्ती में चयन के पुराने मानक ने गड़बड़ा दिया सारा गणित : परिषद भर्ती की नियमावली 9(क)
- तहकीकात : साहब नहीं चाहते कि 839 और अवशेष याची उनके लिये खतरा बनें
- जो पैरामीटर 839 पे लागू होगा वही 24 feb या आगे ऑर्डर पर लागू होगा ये अटल है
- परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए वर्ष 2017 की अवकाश तालिका(Leave table)
- UP : सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान देने की तैयारियाँ शुरू
- 72825 भर्ती में याची राहत , भविष्य और बुनियाद: जरूर पढ़ें
- SSC ने निकाली 2459 फॉरेस्ट गॉर्ड पदों के लिए भर्तियां, यह होगी आवेदन प्रक्रिया
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines