Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्री कंबाइंड टेस्ट पास ही भर सकेंगे फार्म: हाईस्कूल पास युवाओं को सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए पास करना होगा यह टेस्ट

इलाहाबाद : हाईस्कूल पास युवाओं को सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए प्री कंबाइंड टेस्ट को पास करना होगा। इसके बाद ही वह हाईस्कूल स्तर पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रलय की योजना अमल में आई तो टेस्ट में पास होने के बाद ही अभ्यर्थी मल्टी टॉक्सिंग स्टाफ (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती) सीआरपीएफ समेत कई विभागों में होने वाली भर्ती में आवेदन कर सकेंगे। योजना को क्रियान्वित करने के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रलय ने इस दिशा में पहल करना शुरू कर दिया है। शीर्ष स्तर पर होने वाली बैठक में मंथन हो रहा है। इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों से भी मंत्रलय राय मांग रहा है। प्री कंबाइंड टेस्ट कराने की जिम्मेदारी एसएससी विभाग को सौंपी जा सकती है। कंबाइंड परीक्षा 2018- 19 से लागू होने की संभावना है। एसएससी विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों की भीड़ दिनों दिन बढ़ती जा रही है। तीन सौ पदों पर दो लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। अत्यधिक आवेदन प्राप्त होने से जहां परीक्षा आयोजित कराने वाले विभाग को परेशानी होती है वहीं अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देना होता है। इससे अभ्यर्थियों को आर्थिक परेशानी होती है। इसी के मद्देनजर कार्मिक मंत्रलय प्री कंबाइंड टेस्ट कराने का मूड बना रहा है। हाईस्कूल पास स्तर पर होने वाली केंद्र सरकार की नौकरी हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को कंबाइंड टेस्ट पास करना होगा। इसमें पास होने के बाद ही अभ्यर्थी हाईस्कूल स्तर की नौकरी के आवेदन भरने के पात्र होंगे। इस परीक्षा की वैधता सीमा पांच वर्ष होगी। 1योग्य अभ्यर्थियों को होगा लाभ : यह योजना क्रियान्वित होने के बाद योग्य अभ्यर्थियों को सेंट्रल की नौकरी हासिल करने में अत्यधिक परेशानी नहीं होगी। सबसे बड़ी बात यह होगी कि इस परीक्षा से जहां अभ्यर्थियों की भीड़ कम होगी। वहीं, योग्य अभ्यर्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates