इलाहाबाद : बेसिक टीचर्स टेनिंग यानी बीटीसी-2016 में दाखिले का प्रस्ताव बार-बार बदल रहा है। ऑनलाइन काउंसिलिंग कराने पर सहमति भी बन चुकी है लेकिन बीटीसी में दाखिले शुरू करने का मुहूर्त तय नहीं हो पा रहा है। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से भेजा गया प्रस्ताव शासन में अटका है। उसके बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद है।
दो लाख सीटों पर होंगे दाखिले : बीटीसी प्रशिक्षण के लिए सूबे के सभी 64 जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट में कुल साढ़े दस हजार सीटों पर दाखिले होने हैं, जबकि निजी बीटीसी कॉलेजों की संख्या तकरीबन 2595 है। जहां पर बीटीसी प्रशिक्षण की सीटें एक लाख 81 हजार 750 है, इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के बीटीसी कॉलेजों की संख्या भी शामिल है। अल्पसंख्यक बीटीसी कॉलेजों की संख्या 144 है, 12 हजार एक सौ सीटें हैं, इनमें भी दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- टेट और नानटेट के मुद्दे पर जज साहब संतुष्ट व सहमत नही , अब तक हुई सुनबाई के सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट
- जज ने क्या कहा, ये 17 को ही पता चलेगा ,17 मई तक इन्तिज़ार ही तो करना है
- शिक्षामित्र यूपी बेसिक के शिक्षा कानून के तहत शिक्षक नहीं : बीएड और टीईटी पास अभ्यर्थी के वकीलों ने कहा
- 17 मई को फाइनल डेट , स्पेशल बैंच करेगी सुनवाई
- 17 मई : अब तक की स्थिति संतोषप्रद हैं.. इसका मुख्य श्रेय एनसीटीई का पूर्ण रूप में अपने पक्ष में, बहस करना रहा है.. : जितेन्द्र शाही
- लगातार रिटेन सब्मिशन शिक्षामित्रों एवं बीएड टेट उत्तीर्ण के लिए तैयार करा रहा हूँ , चिंता न कीजिये : हिमांशु राणा
दो लाख सीटों पर होंगे दाखिले : बीटीसी प्रशिक्षण के लिए सूबे के सभी 64 जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट में कुल साढ़े दस हजार सीटों पर दाखिले होने हैं, जबकि निजी बीटीसी कॉलेजों की संख्या तकरीबन 2595 है। जहां पर बीटीसी प्रशिक्षण की सीटें एक लाख 81 हजार 750 है, इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के बीटीसी कॉलेजों की संख्या भी शामिल है। अल्पसंख्यक बीटीसी कॉलेजों की संख्या 144 है, 12 हजार एक सौ सीटें हैं, इनमें भी दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, 3 लाख पदों पर इन विभागों में होंगी भर्तियाँ
- योगी सरकार जल्द देगी 25000 नौकरियां, ऐसा होगा चयन का तरीका और आधार
- अत्याधिक गर्मी होने के कारण स्कूलों का समय सुबह 7 से 11
- सावधान! आपकी B.Ed की डिग्री हो सकती है फर्जी... पढ़िए पूरी खबर
- याची होने मात्र से आपको जॉब नही मिल सकता , सुप्रीम कोर्ट TET से छूट किसी को नही देगा
- शिक्षामित्र समायोजन गंभीर संकट में , इसका बच पाना लगभग असंभव : द्विवेदी विवेक
- एनसीटीई कैसे आ गई शिक्षा मित्रों के पक्ष में
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines