शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से रोक हटाने की मांग : 12460 सहायक अध्यापक भर्ती

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय के लिए होने वाली 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटाने को लेकर अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि भर्ती पर भाजपा सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है। जबकि इसकी प्रथम काउंसिलिंग 18 से 20 मार्च 2017 तक हो चुकी है। केवल नियुक्ति पत्र वितरित होना ही बाकी रह गया है, लेकिन 23 मार्च 2017 को इस भर्ती पर रोक लगा दी गई है। इससे न केवल युवा बेरोजगार हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग की है। साथ ही योगी सरकार को इससे रोक हटाने के लिए पत्र भेजा है। हरिओम राठौर, सर्वेश कुमार, आरती वर्मा, कुसुम पाठक, सीमा, सोनिया, अनामिका, अंकिता, इंद्रेश आदि लोग मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines