Breaking Posts

Top Post Ad

7वां वेतन आयोग: कर्मचारियों को होंगे ये 10 फायदे, सेना के जवानों और पेंशनर्स को भी तोहफा

7वां वेतन आयोग: कर्मचारियों को होंगे ये 10 फायदे, सेना के जवानों और पेंशनर्स को भी तोहफा
मोदी सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तों को मंजूरी दे दी है। आइए जानते हैं कि 7वें वेतनामान आयोग की बड़ी बातें....

सरकार के इस फैसले से 34 लाख सिविल और 14 लाख सैन्य बल कर्मचारियों का लाभ मिलेगा।
7वें वेतनमान आयोग ने 197 भत्तों का परीक्षण किया। जिसमें 53 भत्तों को खत्म कर दिया गया। वहीं 37 अन्य भत्तों का विलय किया गया है।
महंगाई भत्ते के अनुसार HRA दिया जाएगा।
अनुशंसाओं को लागू करने से सरकार पर 30748.23 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
सामान्य स्थिति में X, Y और Z कैटेगरी के शहरों के लिए क्रमशः 24, 16 और 8 प्रतिशत होगा।
तीनों कैटेगरी में न्यूनतम HRA 5400, 3600 और 1800 रुपये होगा।
महंगाई भत्ते के अनुरूप HRA में बदलाव होगा।
25 प्रतिशत DA होने पर HRA 27, 18 और 9 प्रतिशत होगा।
50 प्रतिशत DA होने पर HRA 30, 20 और 10 प्रतिशत होगा।
सेना के जवानों को भी तोहफा
सियाचिन एलाउंस के लिए 7th पे-कमीशन ने 31,500 रुपये के भत्ते की घोषणा की थी जिसे बढ़ाकर 42,500 रुपये कर दिया गया है।
वहीं लेवल 9 से निचली जगहों पर दिए जाने वाले भत्ते को 21 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया गया है।
पीस एरिया में जवानों को राशन मनी एलाउंस कैश के रूप में दिया जाएगा। ​
पेंशनर्स के लिए घोषणा
पेंशनर्स के लिए घोषणा
फिक्स्ड मेडिकल अलाउंस को 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह किया गया है।
कॉन्सटेंट अटेंडेंस अलाउंस को 4500 रुपये से बढ़ाकर 6750 रुपये किया गया है।
नर्सिंग अलाउंस को 4800 रुपये से बढ़ाकर 7200 रुपये प्रतिमाह किया गया है।
ऑपरेशन थियेटर अलाउंस को 360 रुपये से बढ़ाकर 540 रुपये प्रतिमाह किया गया है।
हॉस्पिटल पेशेंट केयर अलाउंस को 2070-2100 से बढ़ाकर 4100-5300 प्रतिमाह किया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook