सुप्रीम कोर्ट में जीत भी रहा है शिक्षामित्र, संशय न रखें, बिरोधियों के बातों को न सुने: गाजी इमाम आला

हरिवंश राय बच्चन जी की ये चंद पंक्तियाँ उदास मन को भी लडने का जज्बा साहस पैदा कर देता है।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
आज शिक्षा मित्र अपने संघर्ष व एकता, मजबूत इरादों के दम पर सभी लडाई को जीता है।
चाहे प्रशिक्षण, समायोजन के लिए सड़कों पर संघर्ष करना था।
या शहीद स्मारक की लड़ाई हो।
या जन्तर मन्तर दिल्ली में उमड़ी जन सैलाब हो शिक्षा मित्रों के रास्ते को कोई नहीं रोक सका है।
संघर्ष के समय में भी उत्पीड़न चाहे जितना भी हुआ लेकिन मार्ग से बिचलित एक भी पदाधिकारी नहीं हुए।
ये है संघर्षो के प्रतीक संगठन U.P.P.S.M.S
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
U.P.P.S.M.S/S.S.S.A.U.P के अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में, जस्टिस चंदचूर्ण जी हाईकोर्ट इलाहाबाद के दृारा लगाये गये सभी आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट में सबूत सहित पक्ष को रखा गया है।
इनका 💯✔साथ मिला।
राज्य सरकार के अधिवक्ताओं।
NCTE के अधिवक्ताओं।
UPPSMS के अधिवक्ताओं।
नोडल अधिवक्ता।
Mhrd/Ncte /केन्द्र व राज्य सरकार के अधिकारियों का साथ मिला।
सभी शिक्षा मित्र /समायोजित शिक्षकों का U.P.P.S.M.S को साथ मिला।
सभी एविडेंस शिक्षा मित्र के पक्ष में।
सुप्रीम कोर्ट में जीत भी रहा है शिक्षा मित्र।
संशय न रखें, बिरोधियों के बातों को न सुने।
गाजी इमाम आला
प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
संयुक्त समायोजित शिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines