Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रदेश में खुलेंगे 166 नए दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 166 दीनदयाल उपाध्याय मॉडल विद्यालय खोले जाएंगे। इन स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू होगा और अगले शिक्षण सत्र से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में विद्यार्थियों को प्रवेश कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक गतिविधियों का दबाव कम करने और बच्चों को तनाव मुक्त शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सरकार कई परिवर्तन करने जा रही है। वे गुरुवार को लोकभवन में रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा की दशा और दिशा में बदलाव के लिए मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रुचि लेकर विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि गैर शैक्षणिक गतिविधियों के दबाव से शिक्षक दुखी हैं। इससे वे सही ढंग से अध्यापन नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षकों के दुख को दूर करने के लिए सरकार जल्द ही अध्याधेश लाएगी।
सरकार के इस कदम से उसे भी शिक्षकों से अपेक्षा है कि वे नियमित कक्षा में जाएं और बेहतर अध्यापन कर एक अच्छी पीढ़ी के निर्माण में सहयोग करें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates