Advertisement

नवीनीकरण की मांग को लेकर अनुदेशकों का प्रदर्शन

रामपुर : नवीनीकरण कराने की मांग को लेकर अनुदेशकों ने प्रदर्शन किया। प्रशासन पर मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
अनुदेशक बुधवार को पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के बैनर तले बीएसए कार्यालय पर एकत्र हुए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
नारेबाजी के बाद ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि कला, शिक्षा, स्वास्थ्य, शारीरिक शिक्षा, कार्य शिक्षा, ग्रह शिल्प, कृषि शिक्षा के क्षेत्र में 220 अनुदेशक कार्यरत हैं, जिनका हर साल की तरह इस साल भी सितंबर 2016 की संख्या के अनुसार नवीनीकरण किया जाना था, लेकिन मामला विचारणीय है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दढि़याल एहतमाली विकास खंड स्वार में सितंबर
2016 की छात्र संख्या 115 होने पर भी कार्यालय द्वारा नवीनीकरण रोक दिया गया है, जबकि दूसरे कुछ जिलों में नवीनीकरण संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने नवीनीकरण का आदेश जारी करने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, राहुल सक्सेना, नितिन शर्मा, फारूख अली, अर्चना, पूनम, हिमांशु, राशिद आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news