नहीं लगी बायोमीट्रिक मशीनें, अधिकारी मौन

जासं, ग्रेटर नोएडा : सरकारी महकमों में लेटलतीफ अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगाम कसने के लिए सूबे सरकार ने सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक मशीन लगाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे।
इसके साथ ही कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए सरकारी महकमों में तीसरी आंख से भी निगरानी रखने की हिदायत दी थी। शासन के फरमान के बाद जिला मुख्यालय, विकास भवन व सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रथम चरण में बायोमीट्रिक मशीन लगाई जानी थी। शासन के आदेश के बाद उच्च अधिकारियों ने जुलाई महीने में बायोमीट्रिक मशीन से कर्मचारियों की समयबद्धता अंकित करने का दावा किया था। लेकिन शासन का निर्देश सरकारी महकमों में हाशिए पर है। अभी तक सरकारी महकमों में बायोमीट्रिक मशीनें नहीं लगाई हैं, आदेश के बाद उच्च अधिकारी भी समीक्षा करना भूल गए। कर्मचारी मनमाने समय पर कार्यालय आ रहे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment