समायोजन होना है तो अब तक हुए सरप्लस शिक्षक किसकी वजह से और क्यों : हिमांशु राणा

विचारणीय प्रश्न :-
1 - समायोजन होना है तो अब तक हुए सरप्लस शिक्षक किसकी वजह से और क्यों इस पर भी कार्रवाई हुई क्या या होगी ?
2 - एक विद्यालय में 100 छात्र हैं जिन पर तीन शिक्षक हैं शिक्षा के अधिकार अधिनियम - 2009 के तहत , अब विद्यालय कैसे चले ?
फर्ज करिये पाँचों कक्षाओं में 20 - 20 छात्र हैं - पहली कक्षा के छात्रों को ठीक से पढ़ने के लिए एक शिक्षक जरूरी है अगर बेस ठीक से तैयार करना है तो चलो एक पहली कक्षा में चला गया इसके बाद बची दो कक्षा को जॉइंट करके पढ़ाओ जबकि हेडमास्टर की व्यथा वही जानते हैं 😝 ऐसे तो शिक्षा का अधिकार अधिनियम - 2009 ही चुनौती के दायरे में आ रहा है |
बहुत सी जगह ये हाल नहीं है तो बहुत सी जगह विकट स्थिति है उसके लिए क्या कदम लिया जा रहा है ?
3 - आधार से लिंक करने का चाहे वो शिक्षक हो या छात्र का स्वागत है लेकिन स्थिति बहुत ही दयनीय है फिर भी |
4 - उच्च प्राथमिक में विज्ञान गणित के शिक्षकों को अरेंज किया गया लेकिन समायोजन प्रक्रिया में उसको मेन्टेन करने के लिए कोई कदम उठाया गया ?
5 - बी एस ए महोदय जो सरप्लस बता दिए और अब सचिव महोदय को सीधा कह रहे हैं कि किसी और जिले में भेज दो इन्हे क्या ये जिले लेवल की भर्ती के लिए संभव है ?
अब कोई प्रश्न पूछ ले इनसे कि सरप्लस कैसे हुए तो कह देंगे नामांकन घट गया और वो भी इतनी तीव्रता से कि जिलों में 3 जनवरी तक तो खूब स्थानांतरण कराए गए तब मॉनिटरिंग क्यों नहीं की ?
भगवान् भरोसे है सबकुछ और चोर-डकैत हैं शिक्षक 🤗 हम ही जिम्मेदार हैं अपनी दुर्गति के लिए ऐसा मैं नहीं मंत्री कहिन |
मैं तो सबसे ज्यादा इन्तजार कर रहा हूँ आदेश आने का क्यूंकि रूप-रेखा या रास्ता जो तैयार किया गया है उसके पश्चात कहीं गड़बड़ा न जाए | 😝😝😝😝
परन्तु वाकई रोजगार देने के वादे से आई सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए नाकि रोजगार काटने पर , कदम दोनों ही लेने चाहिए पर दूसरे की प्रगति के साथ-साथ पहले वाली पर भी ध्यान देना चाहिए |
देखते हैं 2019 की बिसात कैसे बिछाई जाती है सरकार द्वारा लेकिन बेसिक में कार्यरत संगठनों को जो कि भाजपा सपोर्टर हैं को इन समस्याओं पर बैठकर दूर करने पर एक बार विचार अवश्य करना चाहिए वर्ना फिर वही कोर्ट कचेहरी तारीख और स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक एवं पढ़ रहे विद्यार्थियों का शोषण ही दिखाई देगा |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका_हिमांशु राणा
नोट :- अगले पांच वर्षों में निजी गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर अगर ये सरकार कदम उठाती है तो ध्यान जरूर दिलाना क्यूंकि इस सरकार की नीयत से बाद में शायद वे सही हो जाएं |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment