Advertisement

शिक्षा सेवा आयोग के माध्यम से हों शिक्षक भर्तियां

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा-चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का एकीकरण कर ‘शिक्षा सेवा आयोग’ के गठन का आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया है।
साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि तीनों विभागों प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा का भी एकीकरण करके भर्तियां शुरू की जाएं।
1बुधवार को एसोसिएशन की इस संबंध में बैठक केंद्रीय कार्यालय में हुई। उच्च योग्यताधारी बेसिक शिक्षकों का माध्यमिक में समायोजन और उच्च शिक्षा के लिए 25 फीसद कोटा दिया जाए। ऐसी व्यवस्था मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में है। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा. रुद्र प्रभाकर मिश्र ने की। संचालन भूपेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कहा कि 23 जुलाई को मिंटो पार्क में अगली बैठक होगी। भारत भूषण तिवारी, बैद्यनाथ मिश्र, कमलेश, नागेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news