Advertisement

प्रदेश सरकार पर टिका शिक्षामित्रों को शिक्षक भर्ती में अनुभव का वेटेज देने का दारोमदार

प्रदेश सरकार पर टिका दारोमदार : शीर्ष कोर्ट ने शिक्षामित्रों को शिक्षक भर्ती में अनुभव का वेटेज देने का निर्देश दिया है। यह वेटेज प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिलेगा।
इसके लिए शिक्षामित्रों को सूबे की सरकार पर निर्भर रहना होगा। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ मांग कर रहा है कि सरकार शिक्षामित्रों की विभागीय टीईटी कराए यह कार्य भी सरकार की मर्जी पर ही संभव है। जिस तरह से अखिलेश सरकार ने शिक्षामित्रों को दूरस्थ बीटीसी का लाभ दिया था।अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते शिक्षामित्र। (फाइल फोटो)परिषद के प्राथमिक स्कूलों में एक लाख 72 शिक्षामित्र कार्यरत हैं। उनमें से एक लाख 37 हजार को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया था। इनमें से 22 हजार शिक्षामित्र ऐसे हैं जिन्होंने समय रहते टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है। इससे वह फिलहाल सुरक्षित हैं, लेकिन समायोजन सही न होने की वजह से उन्हें नये सिरे से शिक्षक बनने के लिए आवेदन जरूर करना पड़ेगा। यह कार्य पूरा होने पर वह अधिकृत तौर पर सहायक अध्यापक हो जाएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news