Breaking Posts

Top Post Ad

D.EL.ED: डीएलएड फार्म में त्रुटि सुधार का आज अंतिम मौका

इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व प्रचलित नाम बीटीसी) 2017 में ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फार्म में हुई त्रुटियों को सुधारने का 21 अगस्त को शाम छह बजे तक अंतिम मौका दिया गया है।
इसी के साथ अभ्यर्थियों के आवेदन भी फाइनल माने जाएंगे। त्रुटि सुधारने वाले अभ्यर्थियों से कहा गया है कि फार्म में संशोधन के बाद पुन: भली भांति मिलान करके ही फाइनल सेव बटन को क्लिक करें। साथ ही अपना संशोधित फार्म का प्रिंट आउट निकलवा लें। 1डीएलएड 2017 के लिए सात लाख 19 हजार से अधिक दावेदार हैं। बीते बुधवार तक ऑनलाइन फार्म भरे गए थे। इसमें उन्हीं को मौका दिया गया था जिनकी आयु एक जुलाई 2017 तक 18 वर्ष और एक जुलाई 2016 तक अधिकतम 35 वर्ष की हो चुकी हो। परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि ऑनलाइन फार्म में त्रुटि सुधार के लिए 18 अगस्त से मौका दिया गया था जिसकी आखिरी तारीख 21 अगस्त को शाम छह बजे तक है। इसके बाद त्रुटि सुधार नहीं हो सकेगा। बताया कि संशोधित फार्म का प्रिंट आउट अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखें। जिसे काउंसलिंग के समय या किसी अन्य समय मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा। यह भी कहा कि फार्म में प्रविष्टियों को संशोधित करते समय किसी भी लापरवाही के लिए आवेदक स्वयं उत्तरदायी होगा। पुन: सुधार के लिए कोई भी प्रत्यावेदन किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook