Breaking Posts

Top Post Ad

Video : श‌िक्षाम‌ित्रों का महाप्रदर्शन: टोलप्लाजा जाम, कई को लिया गया ह‌िरासत में

समायोजन के मुद्दे पर राज्य सरकार से वार्ता विफल होने से नाराज शिक्षामित्र सोमवार को लखनऊ में प्रदर्शन करने के ल‌िए इकट्ठे हुए। बता दें क‌ि प्रदर्शन के ल‌िए पूरे प्रदेश से श‌िक्षाम‌ित्र लखनऊ में जुटे हैं और इनकी संख्या करीब डेढ़ लाख तक होने का दावा किया जा रहा है।
सुबह छह बजे से ही श‌िक्षाम‌ित्रों ने इंटौजा में सड़क जाम कर दी। ज‌िलों से आ रहे श‌िक्षाम‌ित्रों को पुल‌िस ने लखनऊ सीमा पर ही रोक ल‌िया ज‌िसे लेकर उनमें आक्रोश द‌िखा और उन्होंने सड़कों पर बसें रोककर व‌िरोध प्रदर्शन क‌िया। श‌िक्षाम‌ित्रों ने सरकार के ख‌िलाफ जमकर नारेबाजी की। विभिन्न जिलों से हजारों शिक्षामित्र रविवार देर रात ही राजधानी पहुंचने लगे थे। जबकि प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। झांसी, गोंडा, ललितपुर से लखनऊ आ रहे शिक्षामित्रों को वहीं गिरफ्तार कर लिया गया। शिक्षामित्रों ने टीईटी से छूट दिलाने, ‘समान कार्य समान वेतन’ की तर्ज पर मानदेय बढ़ाने और अध्यादेश जारी कर उनकी समस्या के स्थायी समाधान का रास्ता निकालने की मांग की है। रव‌िवार को ही शिक्षामित्रों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए इंतजाम कर ल‌िए गए थे। सीएम आवास, विधानसभा एनेक्सी और राजभवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

श‌िक्षाम‌ित्रों का महाप्रदर्शन: टोलप्लाजा जाम, कई को लिया गया ह‌िरासत में #LATEST NEWS IN HINDI
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook