Breaking Posts

Top Post Ad

8 शिक्षामित्रों की आपबीती: किसी की वाइफ को कैंसर, जॉब गई तो किसी की टूट गई शादी

लखनऊ.पूरे प्रदेश से लगभग सवा लाख से ज्यादा शिक्षामित्र सोमवार को लखनऊ के लक्ष्मणमेला मैदान में इकठ्ठा हुए। भारी संख्या में शिक्षामित्रों ने यूपी सरकार से अपनी नौकरी वापस मांगने के लिए प्रोटेस्ट किया। इसी बीच उनसे जब बात की तो कई दर्द भरी आपबीती सामने आई।
किसी ने कहा- जॉब गई और शादी टूटी तो कोई बोला-वाइफ को कैंसर है और अकेला छोड़ कर आया हूं। कहीं कोई बैंक से लोन लेकर बैठे था। DainikBhaskar.com आपको ऐसी ही कुछ 8 आपबीती बता रहा है।
#केस 1
पत्नी को कैंसर है, डॉक्टर ने बताया ढाई लाख का खर्च
- बरेली के निर्दोष कुमार ने बताया, ''इनके परिवार में मां, एक भाई, पत्नी और दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी प्रिया सैनी 9th क्लास, जबकि छोटी बेटी अक्षरा 7th में सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ती है।''
- ''बेटे सेकंड क्लास में है। उसको अच्छी एजुकेशन मिले इसलिए 1 साल पहले ही एडमिशन कान्वेंट स्कूल में कराया था। उसकी 2 महीने से फीस भी ड्यू है।''
- ''अभी 7-8 महीने पहले पता चला कि पत्नी को स्तन कैंसर है। डॉक्टर ने बताया है कि कंडीशन सीरियस है और इलाज में 2-ढाई लाख खर्च होगा।''
- ''मां भी बीमार रहती है। छोटा भाई भी अभी ग्रेजुएशन कर रहा है। ऐसे में परिवार का सारा खर्चा मेरे कंधों पर ही है।''
- ''अब तो जॉब भी चली गई है। पत्नी जिन्दा भी बचेगी या नहीं यही सोच-सोच कर मेरा दम घुट रहा है। आखरी उम्मीद सरकार से ही है। घर पर सबको अकेला छोड़ कर आया हूं।''
#केस 2
जॉब क्या गई शादी ही टूट गई
- गोरखपुर के देवेश मौर्या ने बताया, ''मेरे पिता किसान हैं। घर का अकेला मैं सरकारी नौकरी में था।''
- ''जॉब लगने के बाद घर के हालत ठीक हुए। 7 किमी दूर ही स्कूल जाना पड़ता था और टाइम से घर भी आ जाता था।''
- ''सरकारी नौकरी मिली तो 3 महीने पहले ही एक युवती फरेंदा से शादी तय हुई। 10 दिन बाद कोर्ट का डीसीजन और लड़कीवालों ने रिश्ता तोड़ दिया।''
- ''अब घर से बाहर निकलते ही लोग पूछने लगते हैं रिश्ता क्यों टूट गया। कभी-कभी मन करता है कि मैं सुसाइड कर लू, लेकिन फिर मां-बाप का ख्याल आ जाता है।''
आगे की 5 स्लाइड्स में पढ़ें ऐसे ही 6 केस...
8 शिक्षामित्रों की आपबीती: किसी की वाइफ को कैंसर, जॉब गई तो किसी की टूट गई शादी
+5
और स्लाइड देखें
गायत्री अपनी आपबीती बताते हुए रोने लगी। कहने लगी कि पति को पैरालिसिस का अटैक पड़ने की वजह से 6 महीने से घर पर ही हैं। जॉब चली गई अब उनका इलाज कैसे होगा।
#केस 3
बेटी ने कहा-मां से कुछ मत मांगो उनकी जॉब नहीं रही
- गोरखपुर के कैम्पियरगंज से आई गायत्री अपनी आपबीती बताते हुए रोने लगी। उनके पास खड़ी मीरा और कालिंदी की भी आंखे भर आई।
- गायत्री महज 33 साल की है, लेकिन उसके कंधों पर 10 लोगों का भार है। परिवार में वो अकेली कमाने वाली है।
- पति फर्नीचर का काम करते हैं, लेकिन पैरालिसिस अटैक पड़ने की वजह से 6 महीने से घर पर ही हैं। इनके 3 बच्चे हैं, जिनकी पढ़ाई का खर्च भी यही देखती हैं।
- ससुर रेलवे में फोर्थ क्लास में एम्प्लोई थे, जिन्हें रिटायर हुए 5 साल हो गए हैं।
- गायत्री ने बताया, ''अभी बीते महीने जुलाई में उनके बेटे का जन्मदिन था। जब जॉब थी तब बेटे की हर इच्छा को पूरा किया।''
- ''इस बार उसने कैरम मांगा तो 12 साल की मेरी बेटी ने उसे डांटा और कहा कि मां की जॉब चली गई है। कहां से लाकर देंगी।''
- ''उसकी बाते सोच-सोच कर मुझे नींद नहीं आती है। कैसे बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करूंगी। कैसे पति का इलाज कराऊंगी। यह सब चिंताएं मुझे खाए जा रही हैं।''
#केस 4
खेत गिरवी है कर्जा बढ़ता जा रहा है
- बुंदेलखंड के चित्रकूट से आए वीरेंदर पांडेय ने बताया, ''परिवार में 3 भाई, मां-बाप, पत्नी और बच्चे हैं।
- ''मैं ही एक सरकारी नौकरी में था, लेकिन अब मैं भी सड़क पर आ गया हूं। खेती के लिए पिता ने कर्जा लिया था, जो साल-दर-साल बढ़ता ही जा रहा है।''
- ''सोचा था जॉब के दौरान ही गिरवी रखे खेत छुडा लूंगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब ऐसा कुछ हो पाएगा।''
8 शिक्षामित्रों की आपबीती: किसी की वाइफ को कैंसर, जॉब गई तो किसी की टूट गई शादी
+5
और स्लाइड देखें
मीरा यादव का कहना है- परिवार में 8 लोग हैं। सरकारी जॉब मिली तो पूरे परिवार का खर्च आराम से चल रहा था, लेकिन अब समझ नहीं आ रहा क्या करें।
#केस 5
हर रोज 5 हजार लगते हैं सास के इलाज में-8 हजार बच्चों की फीस

- गोरखपुर के कैम्पियरगंज से आई मीरा यादव का कहना है, '' परिवार में 8 लोग हैं। पति संविदा पर ड्राइवर की जॉब में 12 हजार पाते हैं।''
- ''एक बेटा इंटर में तो दूसरा हाईस्कूल में पहुंचा है, दोनों की स्कूल फीस 8 हजार रुपए है। वहीं, सास बीमार रहती हैं और उनके इलाज में हर महीने लगभग 5 हजार का खर्च आता है।''
- ''सरकारी जॉब मिली तो पूरे परिवार का खर्च आराम से चल रहा था। लेकिन अब समझ नहीं आ रहा है कि 12 हजार में घर कैसे चलेगा।''
8 शिक्षामित्रों की आपबीती: किसी की वाइफ को कैंसर, जॉब गई तो किसी की टूट गई शादी
+5
और स्लाइड देखें
कालिंदी देवी ने बताया- महिलाओं का काम करना गांव में वैसे ही नहीं पसंद किया जाता है, लेकिन सरकारी नौकरी थी इसलिए मैंने काम किया।
#केस 6
गांव में लोग मारते हैं ताने

- कैम्पियरगंज से कालिंदी देवी ने बताया, ''महिलाओं का काम करना गांव में वैसे ही नहीं पसंद किया जाता है, लेकिन सरकारी नौकरी थी इसलिए मैंने काम किया।''
- ''पहले जो लोग सम्मान से बात करते थे, जॉब जाते ही उनके सुर भी बदल गए। पीठ पीछे लोग ताने मारते हैं। कहते हैं कि अब फिर से 3500 में काम करो बड़ा दिन मौज किए।''
- ''यह सब सुनकर मन करता है कि घर पर बैठ जाऊं। लेकिन क्या करूं अब तो यह लड़ाई सम्मान से जुड़ गई है।''
8 शिक्षामित्रों की आपबीती: किसी की वाइफ को कैंसर, जॉब गई तो किसी की टूट गई शादी
+5
और स्लाइड देखें
प्रोटेस्ट करते शिक्षामित्र।
#केस 7
बेटी की शादी के लिए रिश्ते आने भी बंद हो गए
- ललितपुर निवासी बालक दास ने बताया, ''जॉब मेरी गई, लेकिन इसका एफेक्ट पूरे परिवार पर पड़ रहा है।''
- ''परिवार में कुल 7 लोग है। बड़ी बेटी ग्रेजुएशन कर रही है और इसकी शादी की के लिए बात चल रही है। रिश्ते भी आने शुरू हो गए थे। लेकिन जॉब जाने के बाद रिश्ते भी आने बंद हो गए हैं।''
- ''खेती भी नहीं है। बैंक में जो जमा पूंजी थी, वो धीरे-धीरे खत्म हो रही है। अब समझ नहीं आ रहा कि बेटी कि शादी और परिवार का खर्च कैसे चल पाएगा।''
8 शिक्षामित्रों की आपबीती: किसी की वाइफ को कैंसर, जॉब गई तो किसी की टूट गई शादी
+5
और स्लाइड देखें
निर्दोष कुमार ने बताया कि बेटे सेकंड क्लास में है। उसको अच्छी एजुकेशन मिले इसलिए 1 साल पहले ही एडमिशन कान्वेंट स्कूल में कराया था। उसकी 2 महीने से फीस भी ड्यू है।
#केस 8
3 लाख का लोन है-घर भी अधूरा है
- प्रतापगढ़ से आशादेवी ने बताया, ''पति प्राइवेट जॉब करते हैं और 3 हजार रुपए महिना मिलता है। मुझे अच्छी सैलरी मिल रही थी, इसलिए कोई दिक्कत नहीं थी।''
- ''घर बनाने का सपना था, इसलिए नौकरी में रहते हुए 3 लाख का लोन लिया। जॉब तो चली गई, अब घर भी अधूरा पड़ा है। समझ नहीं आ रहा है कि लोन कैसे चुकाएंगे।''
- ''एक फैसले से कितने परिवार सड़क पर आ गए हैं, सरकार कुछ नहीं सोचेगी तो हम क्या करेंगे।''
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook