एसएससी की रद्द परीक्षा 16 सितंबर से: 30 अप्रैल से 11 जून के बीच ऑफलाइन हुई परीक्षा में आउट हुए थे पेपर

पेपर आउट होने के कारण निरस्त कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टॉफ (एमटीएस) नान टेक्निकल 2016 (पेपर-1) की पुन: परीक्षा के लिए तिथियां घोषित कर दी गई हैं।
ये परीक्षाएं 16 सितंबर से 26 अक्तूबर के बीच होंगी। इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। पूरे देश में तकरीबन 62 लाख और मध्य क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश एवं बिहार से करीब 20 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। प्रवेश पत्र परीक्षा के एक सप्ताह पहले एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
देश भर में एमटीएस-2016 परीक्षा इसी वर्ष 30 अप्रैल से 11 जून के बीच अलग-अलग तिथियों पर ऑफलाइन मोड में हुई थीं। कई जिलों में इस परीक्षा के पेपर आउट हो गए थे। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। इसके बाद एसएससी ने परीक्षा निरस्त कर दी थी। दोबारा पेपर आउट न हो, इसके लिए एसएससी ने अब इस परीक्षा को भी ऑनलाइन मोड में कराने का फैसला लिया है। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के मुताबिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले वेबसाइट www.ssc-cr.org पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा से जुड़ी अन्य सूचनाएं भी जल्द दी जाएंगी।
सौ नंबर की होगी ऑनलाइन परीक्षा
इलाहाबाद। एसएससी एमटीएस परीक्षा 2016 कुल सौ नंबर की होगी। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा डेढ़ घंटे की जबकि दिव्यांग/सेरेबल पाल्सी अभ्यर्थियों के लिए दो घंटे की होगी। परीक्षा में सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं रीजनिंग, गणितीय अभिरुचि, सामान्य अंग्रेजी तथा सामान्य अध्ययन के 25-25 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
स्टेनो सीएंडडी परीक्षा 11 सितंबर से
इलाहाबाद। एसएससी की स्टेनो सीएंडडी 2017 परीक्षा 11 से 14 सितंबर के बीच ऑनलाइन मोड में होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में मध्य क्षेत्र से एक लाख 60 हजार 71 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 से 12 एवं दिन में 2.45 से 4.45 के बीच होगी। इलाहाबाद में 14 केंद्रों पर इस परीक्षा में 25418 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह आगरा में आठ केंद्रों पर 13920, कानपुर में छह केंद्रों पर 16728, लखनऊ में 25 केंद्रों पर 42845, वाराणसी में सात केंद्रों पर 15552 तथा पटना में 21 केंद्रों पर होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में 45608 अभ्यर्थी शामिल होंगे। क्षेत्रीय निदेशक के मुताबिक प्रवेश पत्र परीक्षा के एक सप्ताह पहले एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines