latest updates

latest updates

टेट पास शिक्षामित्रों ने की बैठक, बैठक में इन मुख्य बिन्दुओं पर की गई चर्चा

नमस्कार साथियो,
         आज दिनांक 03/09/2017 को गांधी उद्यान बरेली में टेट पास शिक्षामित्रों की बैठक आहुत की गई | जिसमें  बरेली जिले के समस्त ब्लाकों के सक्रिय साथियों ने प्रतिभाग किया| बैठक के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं
---



1- सुप्रीम कोर्ट में टेट टीम देवीलाल द्वारा डाली गयी रिव्यू पिटीशन के बारे में जानकारी दी गई |

2.शासन स्तर पर व बेसिक शिक्षा निदेशालय में दिये गये प्रत्यावेदन (रिमाइन्डर) में रखे गये बिन्दुओं पर चर्चा की गई |

3. सुप्रीम कोर्ट में टीम द्वारा डाली गई रिव्यू पिटीशन व रिव्यू मे राहत न मिल पाने पर क्यूरेटिव पिटीशन  में सहयोग के लिये टेट पास सक्रिय साथियों की ब्लाक स्तरीय सक्रिय साथियों की कोर कमेटी बनाई गई है जो टेट पास शिक्षामित्रों को जागरुक व टीम के लिये आर्थिक सहयोग इकट्ठा करने में मदद करेगी और सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई में अपना योगदान देगी |

बैठक में यह निस्कर्ष निकला कि टीम को सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई के लिये हर सम्भव मदद की जायेगी वशर्ते टीम अपना कार्य ईमानदारी व सत्यनिष्ठापूर्वक करे |
 बैठक संचालन का उद्देश्य सार्थक रहा |

आपका साथी

कुशल यादव बरेली
मो० 9557595346

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates