शिक्षामित्रों से छह लाख की रिकवरी, आसान नहीं है शिक्षामित्रों के वेतन की वापसी

लिपिकीय त्रुटि से शिक्षामित्रों के खाते में वेतन के अलावा अतिरिक्त पैसा चला गया है। इस संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी व संबंधित बीईओ को अतिरिक्त धनराशि की रिकवरी कराने का निर्देश दिया है।
अब वह उनकी जिम्मेदारी है कि वह कैसे अतिरिक्त धनराशि की रिकवरी कराते है। इसके बाद भी यदि कोई शिक्षामित्र वापस नहीं करता तो उसके मानदेय से धनराशि काटी जाएगी।-भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए

बीएसए कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से शिक्षामित्रों भले ही पूरे माह का वेतन दे दिया है लेकिन अब उसकी वापसी कराना विभाग के लिए आसान नहीं है। इसके पहले भी कई शिक्षकों को वेतन के साथ अतिरिक्त पैसा दिया गया, लेकिन इसकी रिकवरी आज तक नहीं हुई।
बीएसए कार्यालय में यह कोई पहली बार गड़बड़ी नहीं हुई है। दो वर्ष पहले वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से एक शिक्षक को दो अलग-अलग ब्लॉकों से वेतन जारी कर दिया गया था। मामला उजागर होने पर विभागीय अफसरों की काफी किरकिरी हुई थी।
प्रतापगढ़ निज संवाददाताजिले के चार ब्लॉक के शिक्षामित्रों से छह लाख रुपये की रिकवरी की जाएगी। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक ने संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) व लिपिक को पत्र जारी किया है। इसमें शिक्षामित्रों को वेतन के अतिरिक्त भेजी गई धनराशि को चेक अथवा बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से वापस करने का निर्देश दिया गया।समायोजन निरस्त होने के बाद शासन ने शिक्षामित्रों को 25 जुलाई तक वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके बेसिक शिक्षा विभाग की अफसरों की लापरवाही के चलते जिले के चार ब्लॉक के 81 शिक्षामित्रों को जुलाई का पूरा वेतन भुगतान कर दिया गया। इसमें प्रथम बैच के शिक्षामित्रों को 25 दिन के वेतन के साथ 7,797 रुपये तथा द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों 7,580 रुपये अतिरिक्त जारी किया गया। इससे सरकारी खजाने से करीब छह लाख रुपये शिक्षामित्रों के खाते में अतिरिक्त भेजा गया है। शिकायत पर मामला संज्ञान में आया तो विभागीय अफसरों के होश उड़ गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक मनोज श्रीवास्तव व लिपिक जगन्नाथ को नोटिस जारी करते हुए धनराशि की रिकवरी करने का आदेश दिया है। बीएसए की नोटिस मिलने पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक मनोज श्रीवास्तव ने गौरा, बाबा बेलखरनाथ धाम, कालाकांकर व लालगंज के बीईओ व लिपिक को पत्र जारी कर शिक्षामित्रों के खाते में भेजे गए अतिरिक्त धनराशि का रिकवरी कराने का आदेश दिया है। लेखाधिकारी ने शिक्षामित्रों से चेक व बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से अतिरिक्त पैसा वापस करने का निर्देश दिया है

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news