Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएलएड 2017 में कालेज विकल्प भरने का तीसरा चरण शुरू, खाली सीटें सामान्य में होंगी तब्दील

इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में प्रवेश के लिए सोमवार से तीसरा चरण शुरू हो गया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन कालेजों का विकल्प भर रहे हैं। इस बार आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है, ताकि सभी सीटें इस चरण में भर जाएं।
बीते 12 अक्टूबर से शुरू हो चुका प्रशिक्षण सत्र हो चुका है। विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों को 25 अक्टूबर को कालेज का आवंटन होगा। 1डीएलएड के दो वर्षीय प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश के लिए दो चरण पूरे हो चुके हैं, इसके बाद भी करीब 45 हजार से अधिक सीटें रिक्त रह गई हैं। इनमें से अधिकांश सीटें आरक्षित वर्ग की हैं। ऐसे में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने सोमवार से कालेज विकल्प लेने का तीसरा चरण शुरू किया है। इसमें आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग यानी पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से अक्षम, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित व भूतपूर्व सैनिक सात लाख 19 हजार 442 रैंक तक वाले अभ्यर्थी कालेज विकल्प भर सकते हैं

1खाली सीटें सामान्य में होंगी तब्दील : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बताया कि तीसरे चरण के कालेजों का आवंटन करने के बाद जो भी खाली सीटें रह जाएंगी, वह चाहे किसी भी वर्ग की हों, उन्हें शत-प्रतिशत भरने के लिए सामान्य वर्ग में तब्दील कर दिया जाएगा। उसका कालेज आवंटन 30 अक्टूबर को होगा। प्रवेश लेने की समय सीमा छह से 10 नंवबर रहेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts