शिक्षामित्र रिव्यू खारिज होने की अफवाह पूरी तरह गलत है: गाजी इमाम आला

*रिब्यू खारिज होने की अफवाह पूरी तरह गलत है*
साथियों रिव्यू खारिज होने की खबर विभिन्न ग्रुपों में वायरल हो रही है जो कि पूरी तरह से फर्जी है इसका शिक्षा मित्र के रिब्यू से कोई ताल्लुक नहीं है जब रिव्यू अभी कोर्ट मे लगा ही नहीं तो खारिज कहां से हो गया।
यह जो कल कोर्ट मे सुनवाई हुई है वह बी एड टी ई टी का रिट था जो72825 याची लाभ के लिए है।जिसका रिट पेटिसन संख्या 973/2017 की सुनवाई कोर्ट नं 11 में आइटम नं 22 पर सुनागया। विरोधी ने शिक्षा मित्रों को हताश करने के लिए शिक्षा मित्रों से जोड़ कर वायरल कर दिया। हमारे भाइयों बहनों को हतोस्साहित करने के लिए यह खडयंत्र किया गया है। अपनी बिमारी को शिक्षा मित्रों के उपर ढकेल दिये।
मित्राें इस तरह की किसी भी फर्जी खबरों की सत्यता जाने बगैर खबरो को शेयर न करे।
*शिक्षा मित्रों के तरफ से दाखिल पूर्नविचार याचिक(रिब्यू पेटिसन)जल्द ही कोर्ट मे सुनवाई के लिए लगने वाली है।*
आप लोग अफवाह से सावधान रहे।
         *गाजी इमाम आला*
     *प्रदेश अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश      प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines