प्रदेश के राज्य कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बाइक रैली कल, यह हैं मांग

लखनऊ: राज्य कर्मचारी लखनऊ अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बाइक रैली निकालेंगे। यह रैली शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे वन विभाग मुख्यालय से गांधी प्रतिमा हजरतगंज, जिला अधिकारी कार्यालय होते हुए बलरामपुर चिकित्सालय तक निकलेगी।
इसमें वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांग पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।1बलरामपुर अस्पताल में बुधवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद लखनऊ शाखा की बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों की बैठक में रणनीति तय की गई।

यह हैं मांग: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विभिन्न संवर्गो की वेतन विसंगति दूर करने, केंद्र केभत्तों की समानता, 50 वर्ष की सेवा पर जबरन सेवानिवृत्ति पर रोक लगाए जाने, 8-16-24 वर्ष पर एसीपी, संविदा एवं वर्कचार्ज कर्मचारियों को नियमित करने, आउटसोसिर्ंग पर रोक लगाने, डिप्लोमा इंजीनियरों की भांति 4600 ग्रेड पे को अनदेखा करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, परिवहन निगम के कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, संवर्गो का पुनर्गठन, केंद्र की तरह एलटीसी सहित 18 सूत्रीय मांगे हैं।1आंदोलन में स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, गन्ना विभाग, नलकूप विभाग, वाणिज्य कर, आईटीआई, तहसील, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, इंदिरा भवन जवाहर भवन, लखनऊ विश्व विद्यालय, केजीएमयू सहित जनपद के समस्त विभागों के कर्मचारी बाइक रैली में भागीदारी करेंगे। 1बैठक में अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्र, संगठन प्रमुख केके सचान, जेपी नायक, आरआर चौधरी, विजय बाजपेई, बृज कुमार दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines