लोअर पीसीएस 2015 प्री 35 दिन व मेंस का रिजल्ट देने में लगे डेढ़ साल

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की लोअर पीसीएस 2015 की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्न ही सवालों के घेरे में नहीं है, बल्कि मेंस का डेढ़ साल बाद आया परीक्षा परिणाम भी अभ्यर्थियों को परेशान कर रहा है। असल में लोअर 2015 की प्रारंभिक परीक्षा 17 जनवरी, 2016 को हुई थी।
इस इम्तिहान के 35 दिन बाद ही 23 फरवरी, 2016 को प्री का परिणाम घोषित कर दिया गया, जबकि प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की तादाद लाखों में थी। वहीं, डेढ़ साल से प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। इसमें महज दस हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आयोग की ओर से कहा गया कि इस भर्ती में सामान्य चयन के तहत 616 और विशेष चयन के तहत 19 पद भरे जाने हैं। सामान्य चयन के तहत जो 616 पद भरे जाने हैं उनमें सर्वाधिक 196 पद सहकारी निरीक्षक/सहायक विकास अधिकारी सहकारी समितियां का हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के 137, उप कारापाल के 42, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 59, कर अधिकारी पंचायती राज विभाग के 21, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग में विपणन निरीक्षक के 103, पूर्ति निरीक्षक और उद्यान निरीक्षक का एक-एक पद शामिल है। इसी तरह से बाल विकास परियोजना अधिकारी के नौ और आमोद निरीक्षक के 45 पद भी लोअर 2015 में शामिल हैं। ऐसे ही विशेष चयन के सभी 19 पद आबकारी निरीक्षक के हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines