Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

New Delhi: प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा रद्द: भारी पैमाने पर धांधली के बाद उपराज्यपाल ने कार्रवाई की

नगर निगम के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए कराई गईपरीक्षा को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को रद्द कर दिया। यह परीक्षा दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 29 अक्तूबर को कराई थी। पुलिस ने परीक्षा में भारी पैमाने पर धांधली की रिपोर्ट एलजी को दी थी।
उपराज्यपाल ने शिक्षा सचिव को आदेश दिए हैं कि दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट जमा की जाए। इसके अलावा डीएसएसएसबी को दोबारा से जल्द परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरा जा सके। परीक्षा के दौरान पेपर लीक और अन्य कई गड़बड़ियों के चलते पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामले को जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया गया था। तफ्तीश के बाद अपराध शाखा ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल को जानकारी दी कि परीक्षा में धांधली के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया। परीक्षा प्रणाली की समीक्षा होगी : उपराज्यपाल बैजल ने डीएसएसएसबी को परीक्षा प्रणाली की समीक्षा करने के भी आदेश दिए हैं। साथ ही अगली परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने को भी कहा है।प्रश्नपत्र सोशल साइट पर वायरल हुआ था: परीक्षा दिल्ली के 223 केंद्रों पर 29 अक्तूबर को दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे आयोजित हुई थी। परीक्षा खत्म होने से पहले ही दोपहर 3:15 बजे यह प्रश्नपत्र दिल्ली अतिथि शिक्षक संघ के नाम से बने फेसबुक पेज पर उत्तर सहित अपलोड कर दिए गए थे। इसके बाद गंभीर अनियमितता के सवाल उठे, जिसे सरकार ने भी गंभीरता से लिया और जांच दिल्ली पुलिस के हवाले कर दी गई ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts